बैतूल आए कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- छिन्दवाड़ा में अनाथ होंगे कमल नाथ, असली कमल खिलेगा
गुरूवार को बैतूल आए कृषि मंत्री कमल पटेल ने दावा किया है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत होगी।
- वामन पोटे/अंकित सूर्यवंशी, बैतूल
बैतूल में अपने अल्प प्रवास के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री और छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को धोखेबाज बताया और कहा कि कमल नाथ जो कहते है, वह करते नहीं है। आने वाले चुनाव में छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीटों और लोकसभा सीट पर भाजपा ही जितेगी। छिन्दवाड़ा में असली कमल खिलेगा और नकली कमल भागेगा।
ढोर चराने के लिए छिंदवाड़ा में खोला कॉलेज
कृषि मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नीचे तक जनता को मिल रहा है। इसी कारण छिंदवाड़ा में कमल नाथ भी हारेंगे, कमल नाथ होंगे अनाथ। कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि छिंदवाड़ा में कमल नाथ ने कालेज खोला था, ढोल बजाने की ट्रेनिंग देने के लिए और ढोर चराने के लिए। पूरे कांग्रेसी एकत्र हो और छिंदवाड़ा जाकर ढोल बजाने की ट्रेनिंग लो।
यह भी पढ़े