Madhya Pradesh Latest News

शीतल बिल्डर्स का नाले से अतिक्रमण हटाया 

Waman Pote

शीतल बिल्डर्स का नाले से अतिक्रमण हटाया
बहुमंजिला कालोनी का निर्माण किया  भूमि के पास से गुजरने वाले नाले पर अवैध कब्जा करने के लिए बड़ी मात्रा में मटेरियल डाल दिया

बैतूल ।। नगर के विनोबा वार्ड में बिल्डर्स के द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर पानी का प्रवाह बंद कर दिया था। इस मामले की शिकायत होने के बाद राजस्व और नगर पालिका के अमले द्वारा निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद भी बिल्डर्स द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर शुक्रवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। हालांकि नाले के भीतर डाला गया मटेरियल पूरी तरह से बुलडोजर से नहीं हटाया जा सका है। नजूल के राजस्व निरीक्षक एसएस रघुवंशी ने बताया कि विनोबा वार्ड में शीतल बिल्डर्स के द्वारा बहुमंजिला कालोनी का निर्माण किया है। इस भूमि के पास से गुजरने वाले नाले पर अवैध कब्जा करने के लिए बड़ी मात्रा में मटेरियल डाल दिया गया। इससे नाले में पानी का बहाव थम गया और आसपास के लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में जब कलेक्टर से शिकायत की गई तो जांच के निर्देश दिए गए। जांच में नाले पर अवैध कब्जा पाया गया। बिल्डर्स को कब्जा हटाने के लिए निर्देश दिए गए लेकिन उसके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसे में तहसीलदार द्वारा बेदखली का आदेश जारी कर अर्थदंड किया गया। शुक्रवार को नगर पालिका और राजस्व विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची। नाले में डाला गया मटेरियल हटाने का कार्य प्रारंभ किया गया। नाले के भीतर बुलडोजर के न पहुंच पाने के कारण कुछ हिस्से से ही मटेरियल हटाकर नाले को वास्तविक स्वरूप में लाया जा सका है। राजस्व निरीक्षक रघुवंशी ने बताया कि नाले से पूरा मटेरियल हटाने के लिए पोकलेन मशीन की आवश्यकता होगी इस कारण से आने वाले दिनों में कार्रवाई करेंगे। बिल्डर्स को स्वयं ही मटेरियल हटाने के लिए कहा गया है अन्यथा प्रशासन के द्वारा जल्द ही पूरे नाले से अवैध कब्जा हटाया जाएगा।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.