पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं, दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं
चिचोली ब्लाक के ग्राम जाड़ीढाना जोगली में साइकिल दिवस पर निकाली रैली
साइकिल रैली निकालकर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाने का दिया संदेश
बैतूल। चिचोली ब्लाक के ग्राम झाड़ीढाना जोगली में शुक्रवार को नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। एनवायवी रामदीन इवने ने बताया कि जिला युवा अधिकारी के.के.उर्मालिया के निर्देश पर ग्राम में युवाओं द्वारा साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने पूरे ग्राम का भ्रमण किया और पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाएं, दोपहिया वाहन साइकिल अपनाएं। मोटरसाइकिल छोड़कर साइकिल चलाएं, खुद को फिट और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। जिन्हे पर्यावरण से प्यार है, वही साइकिल पर सवार है। आदि नारों के माध्यम से लोगो के बीच साइकिल चलाने को लेकर जागरूकता फैलाई।
जिला युवा अधिकारी के.के.उर्मालिया ने बताया कि इस साइकिल जागरूकता रैली को निकालने का उद्देश्य लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि लोग अपने जीवन में आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करें और खुद भी फिट रहें तथा पर्यावरण को भी सुरक्षित रखें। साइकिल चलाने में किसी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं पड़ती है इससे लोगों के खर्च में भी कटौती होगी। साथ ही पृथ्वी भी प्रदूषण मुक्त रहेगी। साइकिल रैली में चिचोली ब्लॉक से एनवाईवी रामदीन इवने, दिनेश इरपाचे, धर्मेंद्र उइके, विशाल अहाके, करण धुर्वे, नारायण उइके, रवि अहाके और अनेक युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें