खेत में हटा रहा था पत्थर, वहीं बैठे नागराज ने युवक को डसा, इधर सड़क किनारे पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
The stone was being removed in the field, while sitting there Nagraj bitten the young man, the dead body of the elderly was found lying on the side of the road.
बैतूल। मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलीकला में युवक को नागराज ने डस लिया, उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं थाना क्षेत्र के ही ग्राम डोंगरपुर में रोड के किनारे बुजुर्ग का शव पड़ा मिला है।
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम चिखलीकला में खेत में हो रही खुदाई के दौरान पत्थर हटा रहा युवक सर्पदंश की चपेट में आ गया। युवक की हालत गंभीर है। ग्राम चिखलीकला निवासी गणेश पिता सद्दू जगदेव के खेत में गुरुवार दोपहर में जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य किया जा रहा था गणेश 25 साल खुदाई में निकले पत्थर हटा रहा था। इसी दौरान पत्थर के नीचे मौजूद सांप ने गणेश के पैर में काट दिया। परिजन गणेश को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां गणेश का उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने से डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुत्र के ससुराल में रहता था बुजुर्ग
डोंगरपुर में रोड किनारे मिले शव की पहचान ग्राम कुमुदरा निवासी अजाब इवने 75 साल बतौर हुई है। गुरुवार दोपहर में ग्रामीणों ने ग्राम से मासोद की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित नागदेव तिराहे पर अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा देखा तो मासोद पुलिस चौकी में सूचना दी। मासोद पुलिस ने बताया मृतक अजाब इवने उसके पुत्र की ससुराल ग्राम कुमुदरा में रहता था। अजाब का खेत ग्राम डोंगरपुर से सिवनपानी जाने वाले मार्ग पर ग्राम देवझिरी के पास है। संभवत: बुजुर्ग अजाब जंगल के रास्ते से आया होगा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। बुजुर्ग की मौत की जांच की जा रही है।