सरपंच प्रत्याशी की दुर्घटना में मौत
बैतूल ।।बैतूल जिले के आदिवासी ब्लाक भीमपूर के चिखली ग्राम पंचायत के सरपंच पद के प्रत्याशी कुन्नू बारस्कर की कल शाम सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कुन्नू बारस्कर अपनी बाइक से बैतूल से अपने गांव सोतखेड़ा गांव जा रहा कि महुपानी गांव के पास बाइक दुर्घटना में गम्भीर घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल ले गए थे ।प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया था ।नागपुर ले जाते समय मुलताई के पास उसकी मौत होगी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।इधर जिला अस्पताल में पीएम के बाद कुन्नू बारस्कर का शव सोतखेड़ा गांव परिजन लेकर पहुच गए है ।