Madhya Pradesh Latest News

ताप्ती घाट पर खाई में गिरा टवेरा वाहन

Waman Pote

बैतूल-परतवाड़ा ताप्ती घाट पर खाई में गिरा टवेरा वाहन, दो माह की बच्ची समेत 4 लोग थे सवार

बैतूल।।
बैतूल-परतवाड़ा स्टेट हाईवे के ताप्ती घाट पर शनिवार को एक और हादसा हो गया। ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस वाहन में एक 2 माह की मासूम बच्ची समेत 4 लोग सवार थे। खैरियत रही कि एक सागौन के पेड़ में अटक कर वाहन कुछ दूरी बाद ही रूक गया। अन्यथा एक बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ताप्ती घाट में काली मंदिर के पास आज सुबह 10 बजे एक टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिस स्थान पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ, वहां गहरी खाई थी। लेकिन, शुक्र था कि वाहन कुछ ही गहराई तक पहुंचा और एक सागौन के पेड़ से टकरा गया। इससे वाहन वहीं रूक गया।
टवेरा वाहन को खाई में गिरते देखा तो राहगीर वहीं रूक गए और वाहन में सवार लोगों को निकालने की कवायद शुरू की गई। राहगीरों ने 100 डायल और 108 एंबुलेंस को भी सूचित किया। हालांकि यह आपातकालीन सेवाएं वहां तक पहुंचती, तब तक राहगीर वाहन से लोगों को निकाल कर ऊपर तक ला चुके थे।

बताया जाता है कि वाहन में एक 2 माह की बच्ची भी सवार थी। बच्ची की मां को गंभीर चोट आई है। इन दोनों को ही राहगीरों ने तत्परता से निकाल कर ऊपर लाए। उसी बीच 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। एंबुलेंस में मौजूद ईएनटी द्वारा घायल मां और मासूम बच्ची का तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है। इस हादसे में वाहन में सवार अन्य लोगों को भी चोट आई हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.