Madhya Pradesh Latest News

बंद रहेगा सारणी  तीन दिन, 660 मेगावाट की यूनिट लगवाने संघर्ष समिति ने किया निर्णायक कदम उठाने का ऐलान

Waman Pote

बंद रहेगा सारणी  तीन दिन, 660 मेगावाट की यूनिट लगवाने संघर्ष समिति ने किया निर्णायक कदम उठाने का ऐलान

By वामन पोटे  Jun 27, 2022

वामन पोटे , बैतूल
बैतूल जिले के सारणी में नया पॉवर प्लांट न लगने के कारण आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी बीच सारणी बचाओ संघर्ष समिति ने निर्णायक कदम उठाने का फैसला लिया है। इस सिलसिले में  सारणी बचाओ संघर्ष समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें सारणी, पाथाखेड़ा और शोभापुर के व्यापारियों के साथ सतपुड़ा ठेकेदार संघ, ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी और कई समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
समिति के संयोजक अरविंद सोनी और संचालक अखिलेश तिवारी ने बैठक में सारणी के वैभव को बनाए रखने और सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट लगाने को लेकर सुझाव प्राप्त किए। जिसके आधार पर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि 19 जुलाई 2022 से क्षेत्र के सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से 3 दिन बंद रखेंगे। मांग पूरी ना होने पर अनिश्चित काल के लिए भी प्रतिष्ठान बंद रखे जाएंगे।

बैठक में इसे लेकर भी चर्चा हुई कि चचाई में एससीसीएल  और एमपीपीजीसीएल  के साथ ज्वाइंट वेंचर  कर 660 मेगावाट की नई यूनिट  लगाई जा रही है। ऐसे में सारणी में डब्ल्यूसीएल  और एमपीपीजीसीएल का ज्वाइंट वेंचर कर यूनिट क्यों नहीं लगाई जा सकती। सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट लगाने के पर्याप्त संसाधन के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और मध्यप्रदेश शासन की कैबिनेट की बैठक का अनुमोदन भी है। यह अनुमोदन चचाई में लगने वाली यूनिट के पहले से है। इसके बावजूद सारणी शहर पीछे रह गया है।

बैठक में यह भी तय हुआ कि जल्द ही सांसद और विधायक से नई यूनिट को लेकर सारणी बचाओ संघर्ष समिति निर्णायक बैठक करेगी। बैठक में सब कुछ ठीक रहा तो ठीक अन्यथा सारणी बंद रखा जाएगा। बैठक में उपस्थित शोभापुर व्यापारी संघ के अध्यक्ष रमेश हारोड़े ने कहा कि अब हमें संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उजड़ते शहर को बचाने के लिए सारणी में नए प्लांट के साथ-साथ पाथाखेड़ा क्षेत्र में 2 नई खदानें खोलना भी आवश्यक है। जिस पर पाथाखेड़ा के वरिष्ठ व्यापारी आशीष साहू व अन्य व्यापारियों ने सहमति जताई।
बैठक में मंच संचालन समिति के संयोजक सुनील भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एएन सिंह, पीजे शर्मा, अनिल बत्रा, तिरुपति एरोलू, सुरेश अग्रवाल, दीपक तिवारी, किशोर चौहान, कमल जैन, शैलेश चौधरी, मंचासीन रहे। इन सभी ने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में सीएम बेले, शब्बीर बेदी, मानिक धोटे, हरीश पाल, पप्पू मंसूरी, जेडी कवड़कर, विजय पडलक, डब्बू सोनी, अशोक मालवीय, प्रयाग राव धोटे, प्रकाश साहू, मोनू बत्रा, उमाशंकर सोनी, गौतम बोदले, श्याम पर बंदा, दिनेश बाथम, रमेश ठाकरे, दिनेश मालवीय ने भी सुझाव दिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.