Madhya Pradesh Latest News

राम मंदिर के लिए दानवीरों ने खोले खजाने, अब तक 3400 करोड़ रुपये का दान

Waman Pote

राम मंदिर के लिए दानवीरों ने खोले खजाने, अब तक 3400 करोड़ रुपये का दान, ऑडिट का काम जारी

अयोध्या. अयोध्या में प्रभु राम मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति के साथ हो रहा है। राम मंदिर निर्माण के लिए दानवीरों ने खजाने खोल रखे हैं। मकर संक्रांति से रविदास जयंती तक चले निधि समर्पण अभियान  में 3400 करोड़ रुपए आया है। 11 करोड़ लोगों ने बिना रामलला को देखे ही 3400 करोड़(3400 crore) दान कर दिया। 10, 20, 50, 100, 500 और 1000 का कूपन लेकर निधि समर्पण अभियान में लगी टोलियां दरवाजे दरवाजे पहुंची थीं। देश विदेश में प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण के लिए भक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। उनकी आस्था देखते ही बन रही है। खास बात यह है कि इसमें समाज के सभी वर्गों से सहयोग मिल रहा है।  छोटे से छोटे तबके के लोगों ने राम मंदिर में सहयोग दिया और 11 करोड़ रसीदें, कूपन अब तक कटे हैं। फिलहाल मंदिर के चबूतरे का निर्माण कार्य लगभग 50 फीसदी पूरा हो चुका है। अगस्त तक निर्माण पूरा हो जाएगा.
निधि समर्पण अभियान

रामलला के गर्भ गृह का भी निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। अब बंसी पहाड़पुर से तराशे गए पत्थर भी अयोध्या पहुंचाए जाने लगे हैं। बीते दिनों श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सबसे निचले तबके को भी जोड़ने लिए निधि समर्पण अभियान चलाया था। निधि समर्पण अभियान में 10 रुपए से लेकर करोड़ तक का दान रामलला को मिला है। दान का ऑडिट अभी चल रहा है। लगभग 3400 करोड़ रुपए के निधि समर्पण अभियान में 11 करोड़ रसीदें और कूपन काटे गए थे।
11 करोड़ लोगों ने दिया दान
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि 3400 करोड़ रुपए राम मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए निधि समर्पण अभियान में मिला था। 11 करोड़ लोगों से दान एकत्रित हुआ है। राम मंदिर निर्माण में दानवीरों ने 10 के सबसे छोटे सहयोग से लेकर करोड़ों रुपए तक के दान दिए हैं। प्रकाश गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 10 रुपए से लेकर 1000 तक कूपन छपवाए थे। उसके अलावा रसीदें भी काटी गई हैं। उन्होंने कहा कि अभी मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जनवरी 2024 में रामलला के मंदिर का गर्भगृह बनकर तैयार होगा. मंदिर निर्माण में छोटे बड़े 11 करोड़ लोगों का दान है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.