Madhya Pradesh Latest News

चार वार्डों के लोगों ने किया चक्काजाम, करेंगे चुनाव बहिष्कार ; बोले- अतिक्रमण हटाने में हुआ भेदभाव, काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं

Waman Pote

चार वार्डों के लोगों ने किया चक्काजाम, करेंगे चुनाव बहिष्कार ; बोले- अतिक्रमण हटाने में हुआ भेदभाव, काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं

By वामन पोटे
बैतूल
बैतूल शहर के 4 वार्डों में भी नगर पालिका चुनाव के बहिष्कार का ऐलान हो गया है। खंजनपुर क्षेत्र में हटाए अतिक्रमण में पक्षपात करने और कार्य गुणवत्ता के साथ नहीं किए जाने का उन्होंने आरोप लगाया है। उन्होंने पुन: सीमांकन कर बगैर पक्षपात के अतिक्रमण हटाने की मांग की है। इसी मांग को लेकर उन्होंने शनिवार को चक्काजाम किया। इसके साथ ही चुनाव के बहिष्कार की बात भी कही।
पिछले दिनों खंजनपुर क्षेत्र से सड़क बनाने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। इस कार्यवाही से 4 वार्ड के लोग प्रभावित हुए थे। इसे लेकर क्षेत्र के निवासियों में खासा आक्रोश है। क्षेत्र के बबलू सायरे और प्रकाश माथनकर का कहना है कि अतिक्रमण हटाने में खासा पक्षपात किया गया। हमें ज्ञात हुआ है कि 6 मीटर की रोड बनना है। दूसरी ओर जहां 10 मीटर जगह है वहां अधिक अतिक्रमण हटा दिया। जहां कम जगह थी वहां कम अतिक्रमण हटाया गया है। इससे साफ है कि अतिक्रमण हटाने में पक्षपात हुआ है।

लोगों में इस बात को लेकर भी खासी नाराजगी है कि ऐन बारिश के पहले अतिक्रमण हटाया गया। उनका कहना है कि बारिश के पहले तोड़ फोड़ से घरों में पानी घुस रहा, छत टपक रही, घरों में जाने को जगह नहीं है। महिलाओं और बच्चों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। अभी जो नाली बनाई जा रही है, उसमें मटेरियल भी गुणवत्तापूर्ण उपयोग नहीं किया जा रहा है। इन्हीं सब को लेकर क्षेत्रवासियों ने आज दोपहर में खंजनपुर में चक्काजाम कर विरोध जताया।

यह है क्षेत्रवासियों की मांग
श्री सायरे और श्री माथनकर का कहना है कि हमारी मांग है कि प्रशासन द्वारा पुन: सीमांकन कर निष्पक्ष तरीके से सभी दूर समान रूप से अतिक्रमण हटाया जाएं। सड़क का निर्माण सभी दूर समान चौड़ाई के साथ किया जाएं। इसके साथ ही सभी लोगों को व्यवस्थित तरीके से सुधार कार्य करने की अनुमति प्रदान की जाएं। ऐसा नहीं होने पर जिन लोगों के अतिक्रमण तोड़े गए हैं, उनमें से एक भी व्यक्ति मतदान नहीं करेगा। इसमें 4 वार्ड मालवीय, शिवाजी, दुर्गा और अर्जुन वार्ड के लोग शामिल हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.