Madhya Pradesh Latest News

Ind Vs Eng: इंग्लैंड ने इंडिया को 7 विकेट से हराया, 15 साल का सपना हुआ चकनाचूर

हाइलाइट्स

  • एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड ने इंडिया को 7 विकेट से हराया
  • दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही
  • भारतीय टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में 378 रनों का लक्ष्य दिया
  • टीम इंडिया- 416 & 245, इंग्लैंड- 284 & 378/3

क्रिकेट डेस्‍क: Ind Vs Eng एजबेस्टन मैदान में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया की करारी हार हुई है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह सीरीज अब 2-2 से बराबर हो गई है। दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाते हुए टीम को जीत दिलाई।

इंग्लैंड ने चौथी पारी में 378 रनों का स्कोर हासिल कर रिकॉर्ड जीत दर्ज की है और पांच मैच की सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर दिया है। 15 साल के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ जीतने का जो सपना सजाए हुए भारतीय टीम एजबेस्टन में पहुंची थी, वह अब चकनाचूर हो गया है।

Joe Root And Jonny Bairstow: Twitter
Joe Root And Jonny Bairstow: Twitter

Ind Vs Eng जॉनी बेयरस्टो ने बिगाड़ दी टीम इंडिया की लय

पहली पारी में इंग्लैंड ने 284 का स्कोर बनाया था और भारत से 132 रनों से पिछड़ गई। लेकिन इस पहली पारी में भी इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो स्टार बन गए। शुरुआत में स्ट्रगल कर रहे जॉनी बेयरस्टो की विराट कोहली से लड़ाई क्या हुई, उनका गेम ही बदल गया। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ दिया, बेयरस्टो ने दूसरी पारी में भी सेंचुरी जड़ी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना खेल ही बदल दिया। इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले शतकीय साझेदारी की। उसके बाद जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच जबरदस्त पार्टनरशिप हुई। पूर्व कप्तान जो रूट ने यहां अपने करियर का 28वां शतक भी जड़ा।

Ind Vs Eng दिग्गज ही हो गए फेल, मिडिल ऑर्डर ने संभाला

टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 का बड़ा स्कोर बनाया। टीम इंडिया ने पहले बैटिंग की तो उसे खराब शुरुआत मिली। 100 रन के भीतर ही टीम इंडिया ने अपने पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा के बीच 200 से अधिक रनों की साझेदारी हुई जिसने भारत की लाज बचा ली। पहली पारी में ऋषभ पंत ने 146, रवींद्र जडेजा ने 104 रनों की पारी खेली। अगर दूसरी पारी की बात करें तो एक बार फिर टॉप ऑर्डर फेल ही साबित हुआ।

सिर्फ चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने अर्धशतक जड़े, उसी के दमपर टीम इंडिया का स्कोर 245 रन तक पहुंच पाया। तीसरे दिन अच्छी बढ़त लेने के बाद चौथे दिन टीम इंडिया ने अपने सात विकेट सिर्फ 120 के अंतर पर गंवा दिए जो भारत को भारी पड़े।

  • पहला टेस्ट- नॉटिंघम- ड्रॉ
  • दूसरा टेस्ट- लॉर्ड्स- भारत 151 रनों से जीता
  • तीसरा टेस्ट- लीड्स- इंग्लैंड पारी और 76 रन से जीता
  • चौथा टेस्ट- द ओवल, भारत 157 रनों से जीता
  • पांचवां टेस्ट- एजबेस्टन, भारत 7 विकेट से हारा

ITC Share Price: आईटीसी तीन साल के हाई पर पहुंचा, एक्‍सपर्ट ने दी Buy रेटिंग, जाने टारगेट प्राइस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.