Rinku Singh: IPL 2022 का 35वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता (GT vs KKR) के बीच शुरू हो चुका है. आज मुकाबले में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ 2 और खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. टॉस जीतकर कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया. इस दौरान अय्यर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में हुए 3 बदलाव के बारे में बताया. गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा सैम बिलिंग्स और टिम साउथी की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
Rinku Singh को फैंस दे रहे बधाई
दरअसल आज के मुकाबले में केकेआर ने तीन बड़े बदलाव किए हैं. इनमें से एक बड़ा बदलाव रिंकु सिंह (Rinku Singh) भी हैं. जिन्हें देखकर फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में उन्हें मैनेजमेंट ने तवज्जो नहीं दिया था. लेकिन, इस सीजन के 8वें मुकाबले में इस युवा खिलाड़ी पर कप्तान ने भरोसा जताया है. ऐसा में जाहिर तौर पर इस मौके को रिंकू पूरी तरह से भुनाना चाहेंगे और लगातार हार का सामना करते हुए आ रही केकेआर की जीत में अपना अहम योगदान देना चाहेंगे.