Madhya Pradesh Latest News

झमाझम बारिश,नदी नाले उफान
बैतूल ।। जिले सोमवार रात से हो रही झमाझम वर्षा से नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। माचना नदी में बाढ़ के कारण बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे 69 पर शाहपुर में दोपहर एक बजे से पुल के ऊपर से पानी जा रहा है। इससे आवागमन बंद हो गया है। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे 59 ए पर करबला घाट के पुल पर से बाढ़ का पानी जाने के कारण आवागमन बंद हो गया है। इस मार्ग के बंद होने से वाहनों की आवाजाही फोरलेन से हो रही है। बैतूल शहर के गंज अंडर ब्रिज में हाथी नाले का पानी भरा गया है वहीं कोसमी में भी अंडर ब्रिज में पानी भरा जाने से आवागमन बंद हो गया है। तेज वर्षा से बैतूल शहर के निचले इलाक़ों मे लोगों के घरों में पानी भरा गया। तेज वर्षा के कारण सतपुड़ा के पांच और पारसडोह जलाशय के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बैतूल के विनोबा वार्ड में महेशचंद्र रावत के पूरे घर में पानी घुस गया। इसी तरह टैगोर वार्ड में आंगनवाड़ी के पास भारी जल जमाव हो गया। यह पानी लोगों के मकानों में घुस गया। सूचना मिलने पर नगर पालिका की टीम ने पहुंच कर यहां पानी की निकासी के लिए व्यवस्था बनाई।

नौ साल बाद माचना की बाढ़ मंदिर तक पहुंचीः
शाहपुर के समीप से बहने वाली माचना नदी में लगातार हो रही वर्षा के कारण जल स्तर तेजी से बढ़ गया। मंगलवार दोपहर एक बजे के करीब नेशनल हाइवे 69 माचना नदी के पुल पर बाढ़ का पानी आ गया। देखते ही देखते नदी की बाढ़ किनारे पर स्थित बजरंग मंदिर के पास तक पहुंच गई। वर्ष 2013 में भी नदी में आई बाढ़ के कारण मंदिर के पास तक पानी पहुंच गया था। माचना पुल के ऊपर से लगभग 10 फीट पानी बह रहा है। इस वजह से शाहपुर से भोपाल की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। दूसरी ओर भी बड़ी संख्या में ावाहन खड़े हुए हैं। नदी में बाढ़ के कारण माचना नदी के पुल पर पानी आ जाने से प्रशासन ने आवाजाही बंद कराई। तहसीलदार अंतोनिया इक्का, निरीक्षक एसएन मुकाती , सीएमओ आरएल रहांगडाले सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। माचना नदी के किनारे की निचली बस्ती के रहवासियों को सचेत रहने की सलाह देते हुए पानी बढ़ने की दशा में सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था बनाई गई है। दोपहर में वर्षा का दौर थम जाने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक पुल पर से पानी उतर जाएगा और आवाजाही शुरू हो जाएगी।
24 घंटे से खुले हैं पारसडोह जलाशय के दो गेटः
झमाझम वर्षा से पारसडोह जलाशय में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सोमवार सुबह छह बजे से पारसडोह जलाशय के दो गेट 50-50 सेंटीमीटर तक खोले गए थे जो मंगलवार को भी खुले हुए हैं। गेट खोलकर ताप्ती नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी भी उफान पर चल रही है।
सतपुड़ा जलाशय के पांच गेट खोलेः
तेज वर्षा के कारण सारनी के सतपुड़ा जलाशय में भी जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जलाशय में जल स्तर को 1430 फीट पर रखने के लिए सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सात गेट दो-दो फीट तक खोले गए थे। रात में वर्षा न होने से गेट बंद रखे गए लेकिन मंगलवार को सुबह से प्रारंभ हुई तेज वर्षा के कारण सुबह आठ बजे से पांच गेट एक-एक फीट तक खोलकर पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
नगर की कालोनियों में जलमग्न हुईं सड़कें:
नगर में सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई तेज वर्षा के कारण कई कालोनियों की सड़कें जलमग्न हो गईं। नगर के चंद्रशेखर वार्ड, महावीर वार्ड, आर्यपुरा क्षेत्र में तो कई लोगों के घरों में भी पानी घुसने लगा था। कोठीबाजार की कई कालोनियों में सड़कें ही नजर नहीं आ रहीं थीं। निचले इलाके में तो कार आधी पानी में डूब गईं थीं। दोपहर तक वर्षा के थम जाने से लोगों को राहत मिल पाई। तेज वर्षा के कारण एकीकृत प्राथमिक शाला बैतूल गंज के विनोबा नगर स्थित भवन की छत से पानी टपक रहा है। राजेन्द्र वार्ड में पानी निकासी की जगह पर दीवार खड़ी कर देने से आसपास के चार घरों में पानी घुस गया। इससे अनाज समेत अन्य सामग्री भीग गई। मोती वार्ड स्थित कुछ कालोनियों में नाले का पानी घरों में घुस गया। देवश्री विहार कालोनी के अंदर एक कार पानी में डूब गई। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। देवश्री विहार कालोनी के चंद्रकांत तिवारी ने बताया कि नाले और नालियों में पानी की निकासी ठीक ढंग से नहीं हो रही है उसके कारण पानी घरों में घुस रहा है। यहां पर नाले के किनारे लगे ट्रांसफार्मर तक भी पानी पहुंच गया था जिससे बिजली बंद करानी पड़ी। वर्षा नहीं थमती तो ट्रांसफार्मर भी पानी में डूब जाता।
अस्पताल की छत से टपकने लगा पानीः
तेज वर्षा के कारण जिला अस्पताल के भवन की छत से भी पानी रिसने लगा है। तीसरी मंजिल पर कई जगह छत से पानी रिस रहा है जिसके कारण जगह-जगह पर बाल्टियां रखना पड़ रहा है। अस्पताल भवन में लगाई गई भूंकपरोधी पट्टी से अधिक पानी रिस रहा है। यह पानी रिसते हुए दूसरी मंजिल के वार्डों में भी पहुंच रहा है।
घोड़ाडोंगरी विकासखंड में 164 मिमी वर्षाः
जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड में पिछले 24 घंटे के दौरान 164 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। भू-अभिलेख शाखा से मिली मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह आठ बजे से मंगलवार सुबह आठ बजे तक चिचोली में 23.1 मिमी, शाहपुर में 24.3 मिमी, मुलताई में 3.6 मिमी, प्रभात पट्टन में 5 मिमी, आमला में 12 मिमी भैंसदेही में 13 मिमी, आठनेर में 7 मिमी वर्षा दर्ज की है। मंगलवार सुबह तक जिले में 375.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि में 268.4 मिमी ही वर्षा दर्ज की गई थी। मंगलवार को दोपहर बाद से मौसम खुल जाने से लोगों को राहत मिली है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.