पानी में डूबी रहती है प्रधानमंत्री सड़क, तकनीकी अफसरों की नाकामी से जनता परेशान
By वामन पोटे बैतूल वार्ता
पानी में डूबी रहती है प्रधानमंत्री सड़क, तकनीकी अफसरों की नाकामी से जनता परेशान
बैतूलबाजार से आरुल-बुंडाला-मलकापुर मार्ग पर थमा रहता है पानी
बैतूल। जिले में प्रधानमंत्री सड़क योजना के निर्माण में ठेकेदारों की मनमानी और अफसरों की लापरवाही जनता के लिए मुसीबतों का सबब बन रही है। कहीं सड़कें उधड़ रही हैं तो कहीं पर तलैया बन रहे हैं। बैतूलबाजार से बुंडाला होते हुए मलकापुर मार्ग का नवीनीकरण हाल ही में प्रधानमंत्री सड़क योजना क्रियान्वयन इकाई द्वारा कराया गया था। इस मार्ग पर डामरीकरण के साथ पटरियों और बरसात के पानी की निकासी का काम करना था। ठेकेदार ने जिम्मेदार अफसरों के तथाकथित संरक्षण के कारण बैतूल-नागपुर फोरलेन के पुल के नीचे औऱ सापना जलाशय की नहर के सायफन के पास नाली का निर्माण ऐसा किया है कि उसमें पूरा पानी ही नही निकल पाता है। तेज बारिश के कारण सड़क पर करीब 100 फ़ीट के हिस्से में दो से तीन फीट पानी भरा जाता है। इससे आवाजाही प्रभावित हो रही है। किसानों ने बताया कि सड़क के इस हिस्से में जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है। लोगों को इस पानी के बीच से बाइक निकालने में दुर्घटना का शिकार होने का डर बना रहता है। पैदल आवाजाही भी बंद हो जाती है। किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना क्रियान्वयन इकाई के अधिकारियों को सड़क के दोनों ओर व्यवस्थित नाली का निर्माण कराने और वर्तमान में पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के निर्देश देने की मांग की है।