बैतूल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 22 ट्रेनों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। इन 22 ट्रेनों से बैतूल जिले के स्टेशन भी प्रभावित होंगे। इसके चलते आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
बैतूल स्टेशन पर रूकती है ये दो महत्वपूर्ण ट्रेन
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 22 ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है। इसमें बैतूल सहित जिले के अन्य कुछ स्टेशनों पर स्टॉपेज वाली 2 महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। यह ट्रेनें हैं छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और समता एक्सप्रेस है। रेलवे द्वारा जारी आदेश के अनुसार छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 24 अप्रैल से 23 मई तक नहीं चलेगी। वहीं विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के लिए चलने वाली समता एक्सप्रेस 26 अप्रैल से 22 मई तक और निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के लिए चलने वाली समता एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 24 मई तक नहीं चलेगी। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रोजाना कोरबा से अमृतसर के बीच और अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलती है। जबकि समता एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन के बीच और निजामुद्दीन से विशाखापटनम के बीच चलती है। इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।