वन विभाग की टीम ने अवैध सागौन का परिवहन कर रही टाटा सूमो और बाइक जब्त
बैतूल, मुलताई
मुलताई-अमरावती मार्ग पर दरगाह के पास वन विभाग की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध रूप से सागौन का परिवहन कर रही टाटा सूमो एवं एक बाइक जब्त की गई है। इसके साथ ही एक आरोपी को हिरासत में लिया है। आरोपी से अवैध सागौन भी बरामद किया है।
वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक कुमार राहंगडाले ने बताया वन विभाग की टीम द्वारा मंगलवार रात अमरावती मार्ग पर रात्रि में मानसून गश्त की जा रही थी। इस दौरान एक टाटा सूमो जीप एवं बाइक अवैध रूप से सागौन का परिवहन कर रही थी। टीम द्वारा वाहन रोककर 11 नग सागौन के लठ्ठे 0.201 घन मीटर सागौन जब्त किया गया।
आरोपी मेघराज पिता गोविंदराव निवासी प्रभातपट्टन को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है। सागौन पकड़ने में वन क्षेत्रपाल अशोक कुमार राहंगडाले, वनपाल अनिल पाटिल, वनरक्षक जयप्रकाश लेंदे, विध्वंश उईके, कृष्णराव गीद, विक्की परतेती, गौरव गौली, संदीप पातुलकर, रामकिशन चावरे की मुख्य भूमिका रही।