देखे वीडियो: मुलताई में पानी के टाकों में छिपे थे दो कोबरा, रेस्कयू कर जंगल में छोडा़
सर्पमित्र ने टांकों से कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल मे छोड़ दिया
बैतूल। बैतूल जिले के मुलताई में दो अलग-अलग स्थानों पर घरों के टांकों में कोबरा सांप छिपकर बैठे थे। इसकी जानकारी लगते हुए सर्पमित्र को बुलाया गया। सर्पमित्र ने टांकों से इन कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को कामथ में रहने वाले संतोष पवार के घर पानी के टांके में कोबरा सांप गिरा दिखा। उसे सर्पमित्र श्रीकांत विश्वकर्मा द्वारा टार्च की रोशनी में टांके से बाहर निकाला गया। वहीं पारेगांव रोड क्षेत्र में रहने वाले राजेश पवार के पानी के टांके में भी एक कोबरा सांप होने की जानकारी उन्हें मिली तो उन्होंने वहां जाकर सांप का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। श्री विश्वकर्मा ने दोनों कोबरा सांपों को जंगल में छोड़ दिया है।