मुख्यमंत्री की पंसद
राजा पवार बैतूल जिला पंचायत के निर्विरोध अध्यक्ष बने
बैतूल।।जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के राजा पवार बैतूल के निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं । राजा पवार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लगातार चौथी बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी जीते हैं । इससे पहले राजा पवार मुलताई के जनपद पंचायत अध्यक्ष भी रह चुके हैं । पिछले विधानसभा चुनाव में राजा पवार को भाजपा ने मुलताई विधानसभा से विधायक प्रत्याशी बनाया था लेकिन राजा पवार कांग्रेस के सुखदेव पांसे से हार गए थे । राजा पवार की जीत पर भाजपा ने जमकर आतिशबाजी की । जिला पंचायत में भाजपा को मिले पूर्ण बहुमत के बाद उपाध्यक्ष पद भी भाजपा की झोली में आना तय हैं । राजा पवार के सामने भाजपा के ही दुर्गाचरण किलेदार और घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगलसिंह धुर्वे भी प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन राजा पवार जिला पंचायत में सबसे सीनियर सदस्य होने की वजह से भाजपा ने अंतिम मुहर राजा पवार के नाम पर लगाई । राजा पवार अध्यक्ष पद के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान की भी पहली पसंद माने जा रहे थे ।