Madhya Pradesh Latest News

जबलपुर में प्राइवेट अस्पताल में आग, 8 की मौत:न्यू लाइफ अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से हादसा, 8 गंभीर, 35 लोग मौजूद थे

By बैतूल वार्ता

जबलपुर में प्राइवेट अस्पताल में आग, 8 की मौत:न्यू लाइफ अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से हादसा, 8 गंभीर, 35 लोग मौजूद थे

जबलपुर।।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सोमवार को एक निजी अस्पताल में आग लग गई। आग से तीन मंजिला बिल्डिंग जलकर पूरी तरह खाक हो गई। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 8 की हालत गंभीर है, इनमें से दो लोग ICU में हैं। मरने वालों में 4 अस्पताल के स्टाफ हैं। हादसे के वक्त कम से कम 35 लोग अस्पताल में मौजूद थे। मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

पुलिस के मुताबिक, जबलपुर के विजय नगर स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के एंट्रेस पॉइंट पर दोपहर करीब पौने तीन बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कुछ ही देर में तीन मंजिला बिल्डिंग पूरी तरह खाक हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।

दूसरे फ्लोर पर अधिक लोगों की मौत हुई है। घायलों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद मरीजों को बचाने के दौरान कुछ लोग अंदर गए जो बाहर नहीं निकल सके।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की है।

अस्पताल की तीसरी मंजिल पर फंसे लोग लगातार मदद के लिए चिल्ला रहे थे।

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंचा और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। 4 लोगों के शव को बाहर निकाले जा चुके हैं। अस्पताल में करीब 100 लोगों का स्टाफ है। प्रबंधन अस्पताल में भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया है।

तीन मंजिला अस्पताल, डेढ़ घंटे में खाक

अस्पताल तीन मंजिला है, जिसमें बेड की संख्या 30 है। अस्पताल संचालक का नाम डॉक्टर सुदेश पटेल है। आग दोपहर करीब ढाई से तीन बजे लगी। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डेढ़ घंटे में ही तीन मंजिला अस्पताल खाक हो गया। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दोपहर के वक्त लाइट गई थी, इसी दौरान जनरेटर चालू हुआ और इससे हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से आग फैल गई। आग नीचे से ऊपर की ओर लगी।
पुलिस के अनुसार अस्पताल परिसर में धुआं होने से मरीजों को निकालने में परेशानी हुई।
प्रारंभिक जानकारी में अस्पताल में भर्ती कुछ मरीजों की मौत होना भी बताया जा रहा है। आग लगने की वजह से अस्पताल के भीतर धुआं भर गया, जिसके चलते भर्ती मरीजों को निकालने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मृतकों में से 5 की पहचान हुई, तीन स्टाफ सदस्य

1. वीर सिंह (30 वर्ष) पिता राजू ठाकुर, निवासी न्यू कंचन पुर, आधारताल (स्टाफ सदस्य) 2. स्वाति वर्मा (24), निवासी- नारायणपुर, मझगंवा, जिला सतना (स्टाफ सदस्य) 3. महिमा जाटव (23), निवासी- नरसिंहपुर (स्टाफ सदस्य) 4. दुर्गेश सिंह (42), पिता गुलाब सिंह, निवासी- आगासौद, पाटन रोड, माढोता 5. तन्मय विश्वकर्मा (19), पिता अमन, खटीक मोहल्ला, घामापुर

मुख्यमंत्री ने कहा इलाज का खर्च सरकार उठाएगी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है। राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी।’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.