Madhya Pradesh Latest News

महिलाओं को देखकर कपड़े उतारने वाले को जलाया, मामले में आरोपी हिरासत में

By Betul Varta

महिलाओं को देखकर कपड़े उतारने वाले को जलाया, मामले में आरोपी हिरासत में

August 7, 2022

बैतूल जिले के बीजोदही थाना क्षेत्र के काजली गांव में शुक्रवार को एक युवक को निर्वस्त्र कर पेट्रोल डालकर जलाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के कारणों का खुलासा करते हुए बताया कि पीडि़त गांव की महिलाओं एवं बच्चियों को देखकर अक्सर अपने कपड़े उतार लेता था और अश्लील हरकतें करता था जिससे गांव की महिलाएं और बच्च्यिां सहित उनके परिजन खासे परेशान थे। कई मर्तबा समझाईश देने के बाद भी वह अपनी इन हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इसी के चलते गांव के ही दो युवकों ने उसे निर्वस्त्र कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। जिससे कमर के नीचे का हिस्सा झुलस गया था।

बीजादेही थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया कि इस मामले में आरोपी सुदेश कवड़े काजली और कृष्णा उइके मेंढ़ाखेड़ा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दीपचंद पिता साहबलाल निवासी काजरी अक्सर गांव की महिलाओं एवं बच्चियों के सामने अपने कपड़े उतारकर अश्लील हरकतें करता था जिससे गांव की महिलाएं, बच्चियां सहित ग्रामीण बुरी तरह से परेशान थे। ग्रामीणों द्वारा कई मर्तबा दीपचंद को ऐसा नहीं करने की समझाईश भी दी लेकिन वह नहीं माना। जिसके चलते गुस्से में आकर उन्होंने दीपचंद के पहले कपड़े उतारे और उसके बाद थोड़ा सा पेट्रोल छिडक़र कमरे के निचले हिस्से में आग लगा दी जिससे वह झुलस गया। श्री उइके ने बताया कि दोनों आरोपियों पर धारा 294, 324, 506, 34 का मामला दर्ज किया है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जा सकती है। घायल को डायल 100 की मदद से चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार किया जा रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.