Madhya Pradesh Latest News

मुलताई में बड़ा हादसा: दो यात्री बसें आपस में भिड़ी, बस के उड़े परखच्‍चे, एक दर्जन से अधिक यात्री घायल, चार नागपुर भेजे

Multai News

Multai News: मुलताई में दो यात्री बसों में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी को मुलताई के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, जहां से चार लोगों को नागपुर रेफर किया गया है।

मुलताई से सिवनी की ओर जा रही ओम शांति अटल स्लीपर बस क्रमांक MP09-PA7299 और छिंदवाड़ा से मुलताई की ओर आ रही फौजदार बस क्रमांक MP05-P0543 घाट पिपरिया के पास सुबह 5:30 बजे टकरा गई। दुर्घटना में आरुष अग्रवाल (12 साल), प्रीति अग्रवाल( 40 साल), दिनेश निवासी देवास, महेश निवासी भोपाल, पिंटू निवासी परस्थानी, रवि निवासी भोपाल, एक अज्ञात बालिका 16 साल निवासी छिंदवाड़ा और बसंत होशंगाबाद निवासी बुरी तरह घायल हो गए।  आरुष अग्रवाल बस के नीचे फंस गया था। जिसे ग्रामीणों ने बमुश्किल बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद दोनों बस के कंडक्टर मौके से भाग गए थे। एक बस के ड्राइवर को भी गंभीर चोट आई है। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के परखच्‍चे उड़ गए ।

घायलों का कहना है कि कि ड्राइवर द्वारा बहुत ही तेज गति में बस चलाई जा रही थी। बारिश भी हो रही थी, ड्राइवर से कई बार कहा गया कि बस धीमी चलाओ, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। बोला हमारा रोज का काम है और घाटपिपरिया के पास एक्सीडेंट हो गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.