Madhya Pradesh Latest News

मौत के मुहाने पर थे लोग, बेखबर थी पुलिस और प्रशासन

By बैतूल वार्ता

मौत के मुहाने पर थे लोग, बेखबर थी पुलिस और प्रशासन

वामन पोटे
बैतूल
पानी का सैलाब दिल दहलाने वाला है। ऊंची पहाड़ी, उस पर दर्जनों लोग मौजूद। उसी बीच तेज बारिश। इसके बाद झरने का उग्र रूप। इस पहाड़ी स्थान पर आने-जाने की एकमात्र सीढ़ी पर पानी का सैलाब आ जाता है। पानी की प्रवाह इतना तेज कि सामान्य जमीन पर भी इतना ताकतवर थपेड़ा कोई नहीं झेल सकता। लेकिन, लोग यहां इस विकट परिस्थिति में यह थपेड़े झेलकर भी सुरक्षित रह गए। इस नजारा देखकर हर कोई यही कह रहा है कि वाकई सभी को भोलेनाथ ने ही सुरक्षित रखा…
यह मामला है बैतूल जिले के रानीपुर के पास स्थित शिवधाम छोटा महादेव भोपाली का। यहां का एक भयावह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसे भोपाली  का बताया जा रहा है। कल श्रावण माह का अंतिम सोमवार होने से यहां हजारों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे थे। यह कहीं बाढ़ से जूझते रहे तो कहीं इस तरह की आफत से। भोपाली की पहाड़ी में 3 साल पहले ही दरार आने से यहां खतरा काफी अधिक है।
इसके अलावा इस साल बारिश भी जमकर हो रही है। इससे बाढ़ में बहने की घटनाएं भी अधिक हो रही हैं। यह सभी को पता है कि श्रावण सोमवार पर भोपाली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। इन सबके बावजूद ना तो पुलिस ने कोई ध्यान देना उचित समझा और ना ही प्रशासन ने। यहां कोई व्यवस्था कहीं नजर नहीं आई। इसी के चलते लोग सब कुछ अपनी मर्जी से करते नजर आए। इसी बीच अचानक तेज बारिश होने से दर्जनों श्रद्धालु पहाड़ी पर फंस गए। यहां झरने का वेग सबसे अधिक था।
एक जरा सी चूक भी लोगों को मौत के मुंह में पहुंचा सकती थी। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किसी ने रेलिंग पकड़ कर खुद को बचाया तो किसी ने दूसरों को सहारा देकर बचाया। इस पूरे घटनाक्रम से एक बात तो साफ है कि कलेक्टर द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद कोई भी गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं समझ रहा है।
हादसों को रोकने की किसी को जरा भी फिक्र नहीं है। इस खतरनाक वीडियो के सामने आने के पहले देनवा नदी की बाढ़ में फंसे और फिर मानव श्रृंखला बनाकर किसी तरह सुरक्षित निकाले लोगों का वीडियो भी वायरल हो चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.