Madhya Pradesh Latest News

कलेक्टर ने ग्राम जोगली में पौधरोपण किया

By Betul Varta

कलेक्टर ने ग्राम जोगली में पौधरोपण किया
नागरिकों एवं विद्यार्थियों को दी ध्वज संहिता की जानकारी
बैतूल, 12 अगस्त 2022
कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को अंकुर अभियान के तहत विकासखंड चिचोली के ग्राम जोगली में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में लगभग 2500 पौधों का रोपण किया गया। कलेक्टर श्री बैंस ने पौधरोपण कार्य का निरीक्षण कर स्कूली विद्यार्थियों को पौधरोपण के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उनके द्वारा रोपित पौधों के संरक्षण, संवर्धन तथा अन्य लोगों को पौधरोपण हेतु प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई।
कलेक्टर श्री बैंस ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों एवं स्कूली विद्यार्थियों को तिरंगे की विकासगाथा की जानकारी दी तथा ध्वज संहिता के नियमों के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  हंसराज धुर्वे, जिला पंचायत सदस्य  शैलेंद्र कुंभारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती उइके, तहसीलदार  नरेश सिंह राजपूत, सीईओ जनपद पंचायत  अभिषेक वर्मा, थाना प्रभारी सुश्री तरन्नुम खान, बीईओ  डीके शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिक और समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.