कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत ने खंडारा के स्कूल में विशेष भोज में लिया भाग
कलेक्टर ने विद्यार्थियों के साथ ली सेल्फी
बैतूल, 15 अगस्त ।।
जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ के अंतर्गत विशेष भोज का आयोजन किया गया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद एवं सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा ने जिला मुख्यालय के समीपस्थ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खंडारा में आयोजित में विशेष भोज में शामिल होकर विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष बैतूल श्रीमती इमला बाई जावलकर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
विशेष भोज कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर श्री बैंस ने विद्यार्थियों को तिरंगा की विकास गाथा की जानकारी दी एवं आजादी के महत्व पर चर्चा की। विशेष भोज उपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्कूल परिसर में पौधरोपण किया। कार्यक्रम में उत्साहित विद्यार्थियों के साथ कलेक्टर श्री बैंस ने सेल्फी भी ली।