Madhya Pradesh Latest News

नर्मदा में उफान, रेड अलर्ट:बैतूल भोपाल सड़क मार्ग मंगलवार तक बंद रहेगा ,नर्मदा में 12 घंटे में 20 फीट पानी बढ़ा, नर्मदापुर जिले में स्कूलों की कल रहेगी छुट्‌टी

By बैतूल वार्ता

बैतूल। बैतूल भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग बारिश के चलते दो दिन के लिए बंद कर दिया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुखतवा के पुल पर बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यह मार्ग बंद हो गया है।बताया जा रहा है कि सारणी के सतपुड़ा डेम के पूरे गेट खोलकर अतिरिक्त पानी बहाया जा रहा है जिसके चलते तवा बांध से भी अतिरिक्त पानी बहा जा रहा है जिससे नर्मदा नदी में भी बाढ़ का पानी खतरे के निशा के करीब पहुच गया है ।नर्मदा में अधिक बाढ़ के कारण सुखतवा नदी में बेकवाटर जमा होने के कारण पुल के ऊपर पानी हो गया है ।सूत्रों ने बताया कि सुखतवा नदी का पानी नर्मदा नदी में नही पहुच रहा है जिससे यह स्तिथि निर्मित हो रही है और नदी का पानी लगातर बढ़ रहा जिसके कारण सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार तक बैतूल से भोपाल मार्ग को बंद करने के आदेश प्रशासन ने दिए है वही नर्मदापुरम कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है ।
बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन सहित मप्र के कई जिलों में 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है। 24 घंटे में जिले में ढ़ाई से अधिक बारिश हो चुकी है। जिससे नदी-नाले उफान पर है। सुखतवा में बाढ़ का पानी नदी के पुल पर आने से औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाइवे दोपहर 12 बजे से बंद है। 7 घंटे से नेशनल हाइवे 69 बंद होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बारना, बरगी और तवा डैम के गेट खोलकर भी पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे नर्मदा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही। 12 घंटे में नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 20 फीट बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुए 16 अगस्त को नर्मदापुरम जिले की सभी स्कूलों में छुट्‌टी रहेगी। भारी वर्षा के देखते कलेक्टर नीरज कुमार सिंह सभी शासकीय, अशासकीय एवं केंद्रीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए 16 अगस्त का अवकाश घोषित किया गया हैं।

तवा डैम के सुबह 6 बजे से सभी 13 गेट खुले है। जिससे 304343 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। कैचमेंट एरिए पचमढ़ी और बैतूल में तेज बारिश की वज़ह से डैम में पानी बढ़ रहा है। बारना के 4 से 50211 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा। बरगी डैम के दोपहर 3 बजे से 13 गेट खोले गए। बरगी डैम का पानी 30 से 40 घंटे में नर्मदापुरम पहुंचेंगा। अगर तवा डैम के मंगलवार दोपहर तक गेट बंद हो जाते है तो ज्यादा हालत बेकाबु नहीं होंगे। हालांकि मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। 24 घंटे से हो रही बारिश जारी रहेंगी तो हालत बिगड़ सकते है। जिला प्रशासन ने बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी कर दी है। सभी संवेदनशील एरिए में रेस्क्यू के लिए होमगार्ड स्टॉफ तैनात कर दिया है। बारना और तवा डैम से छोड़े पानी से नर्मदा नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन सकती है। नर्मदा के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को नदी से पर्याप्त सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश प्रशासन ने जारी किए है।

तेजी से बढ़ा बारना और बरगी में पानी, 4 गेट खोले

रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना (बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (कैचमेंट एरिया) जो कि 14556 वर्ग किमी है। मंडला, शहडोल क्षेत्र में बारिश से रविवार को दोपहर 3 बजे डैम का जल स्तर 421.40 मीटर हो गया है। जिसके बाद डैम के 13 गेट खोले गए। बारना डैम के भी रविवार रात 9 बजे 347.52 मीटर होने से डैम के 2 गेट 2-2 मीटर तक खोले। जिसके बाद 2 गेट ओर खोले गए। 4 गेट से 50211 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

तवा, बरगी डैम से पानी से कई बार आई बाढ़

नर्मदापुरम शहर सहित नर्मदा का तटीय इलाकों में कई बार बाढ़ की स्थिति बरगी और तवा डैम के एक साथ पानी छोड़ने की वज़ह से बनती है। पूर्व के सालों में नर्मदापुरम में तब नर्मदा का पानी शहर की ओर बढ़ा। जब दोनों डैम से एक साथ पानी छोड़ा गया है। बांद्राभान में तवा नदी का पानी नर्मदा में मिलता है। वर्तमान में नर्मदा का जलस्तर 950 फीट के करीब है। सेठानी घाट पर खतरे का निशान 967 फीट है। 965 फीट के बाद शहर के कुछ निचले इलाकों में पानी भराने की स्थिति बनने लगती है। नर्मदापुरम शहर के अलावा बांद्राभान, रायपुर, डोंगरवाड़ा, रंढाल, आंवलीघाट, बाबरीघाट, भिलाडिया सहित अन्य गांवों में मुनादी कराईं गई है। बाढ़ से सबसे ज्यादा असर माखननगर ब्लॉक में होता है।

12 घंटे में 20 फीट पानी बढ़ा

नर्मदापुरम में तेजी से नर्मदा के जल में बढ़ोतरी हो रहीं है। सुबह 940 फीट पानी था। सुबह 11 बजे 945 फीट था। 2 बजे 950 फीट पहुंच गया। शाम 7 बजे जलस्तर 960 फीट पहुंच गया। खतरे के निशान से 7 फीट नीचे नर्मदा बह रही है। 964 फीट पर अलार्म बजा दिया जाता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.