Madhya Pradesh Latest News

एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए देश भक्ति के कार्यक्रम विधायक, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिपं रहे मौजूद

By बैतूल वार्ता

एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए देश भक्ति के कार्यक्रम
विधायक, कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिपं रहे मौजूद
बैतूल, 16 अगस्त 2022
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  शाम को स्थानीय जेएच महाविद्यालय के सभागार में ‘एक शाम तिरंगे के नाम’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ साहित्यिक प्रस्तुतियां भी दी गईं । कार्यक्रम में विधायक बैतूल श्री निलय डागा, कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस, पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद, सीईओ जिपं  अभिलाष मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लिटिल फ्लावर स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, श्री विनायकम् हायर सेकेंडरी स्कूल, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आरडी पब्लिक स्कूल एवं जेएच महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति के गीतों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किए गए। साथ ही  संतोष जैन एवं श्री राजकुमार राज द्वारा काव्य पाठ किया गया ।
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर  श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम श्रीमती रीता डहेरिया, प्राचार्य जेएच महाविद्यालय  राकेश तिवारी,  सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी   संजीव श्रीवास्तव, डीपीसी  सुबोध शर्मा सहित विभागीय अधिकारी, नागरिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.