सोना चांदी का व्यापारी करता था चोर के साथ सूने घरों में चोरी , पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेवर किए बरामद
By बैतूल वार्ता
सोना चांदी का व्यापारी करता था चोर के साथ सूने घरों में चोरी , पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेवर किए बरामद
Aug 18, 2022
बैतूल मुलताई।।
बैतूल जिले के मुलताई में विवेकानंद वार्ड में टेकड़े वाले स्कूल रोड पर ज्वेलर्स दुकान चलाने वाला एक सराफा व्यापारी आदतन चोर के साथ मिलकर सूने घर की रेकी कर चोरियों को अंजाम देता था। पुलिस ने नगर में दो मकानों में हुई चोरी की घटना में शामिल सराफा व्यापारी और आदतन चोर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सुनील लाटा ने बताया बीते 9 मई को नागपुर शादी में गई नेहरू वार्ड निवासी रेखाबाई राधेश्याम कडूकार के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने अलमारी में रखे दो लाख रुपए कीमत के जेवर और 10 हजार रुपए नगद चुरा लिए थे।
वहीं भगतसिंह वार्ड निवासी अमित पिता ज्ञानसिंह बामने के घर से बीते तीन जुलाई को मंगलसूत्र, सोने की चेन सहित अन्य सामान चोरी हुआ था। पुलिस दोनों चोरियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैतूल रोड भगतसिंह वार्ड निवासी सराफा व्यापारी ललित पिता चिंधु सोनी और मनोज बंगाली निवासी हीरापुर चोपना ग्राम परमंडल के पास चोरी की योजना बना रहे हैं।
एसआई कमलसिंह ठाकुर, एएसआई संतोष चौधरी, प्रधान आरक्षक नीलेश सोनी, आरक्षक संजय बेन, विवेक चौरे ने मौके पर पहुंचकर ललित और मनोज को पकड़ कर पुलिस थाने लाया। पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान ललित और मनोज ने नेहरू वार्ड में रेखाबाई कडूकार और भगतसिंह वार्ड में अमित बामने के सूने घर में चोरी करना कबूल किया।
थाना प्रभारी श्री लाटा ने बताया ललित के भगतसिंह वार्ड के घर से और मनोज बंगाली के हीरापुर के घर से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवर बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
सराफा व्यापारी के घर में रह कर फरारी काट रहा था मनोज
आदतन चोर मनोज बंगाली सराफा व्यापारी ललित सोनी के घर पर रहकर थाना साईंखेड़ा में उसके खिलाफ दर्ज मामले में फरारी काट रहा था। मनोज और ललित साथ मिलकर सूने घर को निशाना बनाते थे और चोरी करने के बाद चोरी का माल आपस में आधा-आधा बांट लेते थे। मनोज पर जिले के अन्य थानों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।