मुलताई में आयोजित होगी किसान संघर्ष समिति की बैठक, फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की करेंगे मांग
By बैतूल वार्ता 9425002492
मीटिंग में कई मुद्दों पर होगी चर्चा:मुलताई में आयोजित होगी किसान संघर्ष समिति की बैठक, फसल का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की करेंगे मांग
बैतूल।।
मुलताई में किसान संघर्ष समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें फसलों का सर्वे, बढ़े हुए बिजली बिल का विरोध सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। किसान संघर्ष समिति के जगदीश दौड़के ने बताया कि मुख्यमंत्री, अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की घोषणाएं कर रहे हैं, लेकिन मुलताई के किसी भी गांव में अभी तक सर्वे का काम शुरू नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि मुलताई क्षेत्र के ग्रामीणों को इस माह घरेलू बिजली बिल 100-200 की जगह 2000 से 3000 तक दिए गए हैं। जिससे वे परेशान व आक्रोशित है। क्योंकि उनके घरों में उतनी बिजली खपत हो ही नहीं रही है।
जिलाध्यक्ष जगदीश दोड़के ने बताया कि अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने, राजस्व विभाग से मुआवजा दिलाने व फसल बीमा का मुआवजा दिलाने के साथ-साथ बढ़े हुए घरेलू बिजली बिलों को कम कराने आदि मुद्दों को लेकर किसान संघर्ष समिति कार्यालय मुलताई में 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे एक बैठक आयोजित की गई है।
साथ ही बताया कि बैठक में शामिल होने किसान समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम पहुंच रहे हैं। वे मुलताई क्षेत्र की स्थिति को जानने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। जिलाध्यक्ष ने क्षेत्र के किसानों से 29 अगस्त को सुबह 11 बजे से किसान संघर्ष समिति कार्यालय, मुलताई में होने वाली बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है