Madhya Pradesh Latest News

हड़ताल सड़क पर शिक्षक सर्व शिक्षक हित संघ ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

By बैतूल वार्ता 9425002492

हड़ताल सड़क पर शिक्षक
सर्व शिक्षक हित संघ ने रैली निकालकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

बैतूल(बैतूलवार्ता प्रतिनिधि)। सर्व शिक्षक हित संघ के बैनर तले जिले के शिक्षक-अध्यापकों ने गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल कर नवीन शिक्षक-अध्यापक संवर्ग की लंबित क्रमोन्नाति की समस्या को दूर किए जाने की मांग की है। संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश गावंडे ने बताया कि सर्व शिक्षक हित संघ के प्रदेश आह्वान पर अध्यापक-शिक्षकों ने जिला मुख्यालय के कर्मचारी भवन में उपस्थित होकर एक दिवसीय हड़ताल की। इसके बाद यहां से रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अध्यापक-शिक्षकों को क्रमोन्नाति का लाभ देने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से संघ के रवि सरनेकर ने बताया कि शासकीय कर्मचारी को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नाति की पात्रता है, परन्तु 1 जुलाई 2006 व उसके बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग की 12 वर्ष से भी अधिक की सेवा अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी आज दिनांक तक क्रमोन्नाति प्रदान नहीं की गई है। जिसकी रोक का प्रमुख कारण संदर्भित आदेश क्रमांक 1 है, जिसमें नवीन दिशा निर्देश जारी करने का उल्लेख है, परन्तु इतनी लम्बी अवधि बीत जाने के बाद भी संबंधित वरिष्ठ कार्यालय द्वारा नवीन दिशा निर्देश जारी नहीं किये गए, जिससे पीड़ित संवर्ग को काफी आर्थिक परेशान हो रही है। साथ ही संदर्भित आदेश क्र.2 के कारण क्रमोन्नाति, पदोन्नाति, समयमान वेतनमान का लाभ देने हेतु वर्तमान में जारी वरिष्ठता सूची अध्यापक संवर्ग में संविलियन दिनांक के आधार पर तैयार की जा रही है, जबकि संबंधित संवर्ग को उक्त लाभों के लिए संविदा संवर्ग में प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के आदेश है। पीड़ित संवर्ग द्वारा पूर्व में भी इस समस्या से विभिन्ना स्तरों व माध्यमों से शासन-प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है, परन्तु इतनी लम्बी अवधि बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। नवीन शिक्षक-अध्यापक संवर्ग की पीड़ा को संज्ञान मे लेकर संदर्भित आदेश क्रमांक-1 को निरस्त करते हुए और संदर्भित आदेश क्रमांक-2 को संशोधित करते हुए पीड़ित संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से 12 वर्ष पूर्ण उपरांत मिलने वाली क्रमोन्नाति का लाभ प्रदान किया जाए। राजेन्द्र कटारे भीम धोटे रमेश बारस्कर पंजाब गायकवाड़ ने बताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो राजधानी भोपाल में आंदोलन किया जाएगा। हड़ताल में जिलाध्यक्ष सर्व शिक्षक हित संघ सुरेश गावंडे, सुनील बेले, अतुल पटेल, सचिन राय, नीरज गलफट, पंजाब गायकवाड़, भीम धोटे, रमेश बारस्कर, भोजराज गुजरे, सुरेंद्र पाटिल, मदन डढोरे, सुभाष रघुवंशी, ओम प्रकाश साहू, लीला नागले, कालूराम पाटिल, अशोक घोड़की, साहेबराव चिल्हाटे, ओमप्रकाश नावंगे, विजय पटैया, श्रीराम भुसकुटे, गिरीश मालवीय, गंगाराम गुड़ाले, रवि अतुलकर, विजय कोरी, गंगा प्रसाद यादव, हरि, रामचरण, वंदना बोबडे, रामेश्वरी नर्मदे, फरहत अली, लक्ष्‌मी नायक, सरस्वती कोडपे, शालिनी पांसे, जमुना घोड़की, अनीता बारस्कर, माधुरी रघुवंशी, संगीता पवार, अनीता इवने, कौशल्या पन्द्राम, कल्पना धुर्वे, संगीता खातरकर, पुष्पा साहू, भीमराव वाघमारे, मोती ऊइके, अनीता नागले, राजेंद्र सोनी, नंद किशोर पाटिल, प्रकाश देवड़ा, सुनीता घोड़की, रमेश सूर्यवंशी सहित हजारों शिक्षक उपस्थित थे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.