बैतूल। मुलताई क्षेत्र ग्राम हिवरखेड में मुंबई से अपने चाचा के घर आया 4 साल का बालक खेलते-खेलते बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरा। बालक को कुएं में गिरा देख दो ग्रामीण भी कुंए में उतर गए और बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी पंजाबराव इंगले परिवार सहित ग्राम हिवरखेड निवासी छोटे भाई अजाबराव इंगले के घर आया था। सोमवार की दोपहर पंजाबराव का चार साल का बेटा शिवम ग्राम के व्यस्ततम बाजार चौक के मार्ग के किनारे स्थित कुएं में खेलते खेलते अचानक जा गिरा। इस बीच पास में ही दुकान में बैठे ग्रामीण बंडू माकोड़े और सुरेश गावंडे की नजर पड़ी तो बंडू रस्सा लेकर कुएं में उतरा।
सुरेश भी कुएं में उतरा और बालक को रस्से के सहारे से बाहर निकाला। सुरेश गावंडे ने बताया कि कुआं 20 फीट गहरा था। कुएं में लगभग 4 से 5 फीट पानी है। शिवम सीधा कुएं में गिरा था। इसलिए उसे कोई चोट नहीं आई। शिवम की हालत अभी ठीक है।