शासकीय कन्या महाविद्यालय ने किया अंतरराष्ट्रीय संस्था से एमओयू
बैतूल। शासकीय कन्या महाविद्यालय बैतूल और अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वयंसेवी संस्था हार्टफूलनेस के बीच हार्टफुल केंपस प्रोग्राम कॉलेज में संचालित करने हेतु, मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग एमओयू साइन किया गया। इस एमओयू के द्वारा कॉलेज के छात्राओं के व्यक्तित्व को निखारने हेतु, तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल के बारे में हार्टफुलनेस संस्था के सर्टिफाइड ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए और मानवीय करुणा जैसे भावों को अपने भीतर समाहित करते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु, ध्यान और योग किस प्रकार से सहायता कर सकता है, यह बताया जाएगा। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से उक्त एमओयू हार्टफुलनेस संस्था के रीजनल फैसिलिटेटर गजेंद्र गौतम, जोनल फैसिलिटेटर डॉक्टर कमल वाधवा ,डीआईजी पुलिस रुचि वर्धन मिश्रा एवं केंद्र कोऑर्डिनेटर रोहित बघेल द्वारा साइन किया गया। शासकीय कन्या विद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ विद्या चौधरी एवं आईक्यूएसी समन्वयक डॉ.आशीष गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। डॉ आशीष गुप्ता ने बताया कि एमओयू के अन्तर्गत समस्त ट्रेनिंग सेशन पूर्ण रूप से निशुल्क रहेंगे एवं इससे अनेकों छात्राएं लाभान्वित होंगी। उक्त एमओयू अगले 3 वर्षों के लिए किया गया है। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित रहे।