Madhya Pradesh Latest News

मौत से पहले भेजी लोकेशन,ढूंढते हुए भाई पहुंचा बैतूल, छत्तीसगढ़ की युवती की बैतूल में हत्या

By बैतूल वार्ता

छत्तीसगढ़ की युवती की बैतूल में हत्या:मौत से पहले भेजी लोकेशन, ढूंढते हुए भाई पहुंचा बैतूल

बैतूल।।

धन वर्षा के झांसे में आकर छत्तीसगढ़ से बैतूल पहुंची दिव्यांग युवती की लाश सारणी थाना इलाके में मिली है। युवती की हत्या की आशंका में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। इसी युवक पर युवती को धनवर्षा कराने का झांसा देने का शक है। छत्तीसगढ़ के तालदेवरी जांजगीर चांपा निवासी युवती इमला का निर्वस्त्र अवस्था में शव रावण देव के जंगल में मिली है। उसकी गुमशुदगी बिलासपुर में दर्ज कराई गई थी। लेकिन उसके मोबाइल से भेजी गई मोबाइल लोकेशन के जरिए उसका पता चला।

रावण देव के जंगल में मिली लाश

रावनदेव पहाड़ी के जंगल में मिली पुलिस लोकेशन और शव से आ रही बदबू के आधार पर पुलिस शव तक पहुंच सकी। शव की शिनाख्त छत्तीसगढ़ के तालदेवरी जांजगीर चांपा निवासी 34 वर्षीय इमला मलहार के रूप में हुई। 23 अगस्त को इमला छत्तीसगढ़ से बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में बगडोना के लिए निकली थी । यहां इमला की परिचित निवास करती है । जिसने उसकी बगडोना के ही कन्हैया से मुलाकात कराई थी।

कन्हैया के साथ इमला ने रावनदेव के जंगल मे जाने की बात अपनी सहेली आंसू और भाई को बताई थी । कन्हैया अपने साथ इमला को छतरपुर चौक से बाइक पर बैठाकर रावनदेव के जंगल ले गया । जहां इमला को किसी बात पर संदेह हुआ तो उसने उक्त जंगल की लोकेशन और बाइक के नंबर प्लेट की फोटो अपने भाई और सहेली के मोबाइल पर सेंड की । इसके बाद से ही इमला का मोबाइल बंद हो गया। 24 अगस्त को इमला के भाई उतरा कुमार और पप्पू कुमार ने बिलासपुर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई और लोकेशन के आधार पाथाखेड़ा चौकी पहुंचकर पुलिस की मदद ली ।

कन्हैया पर है रेप, हत्या का शक

बाइक के नंबर प्लेट के आधार पर पुलिस ने बगडोना के गर्ग कालोनी निवासी कन्हैया मोहबे को अभिरक्षा में लिया है । जिससे पूछताछ जारी है । पुलिस के मुताबिक कन्हैया ने अपना जुर्म तो कबूल कर लिया है। लेकिन इटारसी निवासी गोलू के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बता रहा है । कन्हैया ने इमला के मोबाइल से सिम निकालकर जंगल मे फेंकना भी कबूल किया है । साथ ही गोलू द्वारा पकड़कर रखने और स्वयं कन्हैया ने इमला का चुनरी से गला घोंटना भी स्वीकार किया है ।

धनवर्षां के लालच में आई बैतूल

टी आई रत्नाकर हिंगवे के मुताबिक मृतिका परिचित के जरिए कन्हैया के संपर्क में आई थी।वह नेटवर्किंग मार्केटिंग का जॉब करती थी । रुपयों की बारिश कराने के झांसे में वह बगडोना पहुंची और यहां दरिंदगी का शिकार हो गई।। पुलिस फिलहाल कन्हैया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.