Madhya Pradesh Latest News

ताप्ती सरोवर मिला युवती का शव सालाझिरी डैम में युवक का शव मिला

By बैतूल वार्ता 9425002492

ताप्ती सरोवर मिला युवती का शव
सालाझिरी डैम में युवक का शव मिला

बैतूल।।मुलताई में एक युवती और एक युवक की पानी मे डूबने से मौत हो गई ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुलताई के ताप्ती सरोवर में एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि यह युवती रोजाना ताप्ती पर सुबह पैदल घूमने  के लिए आती थी। युवती की पहचान मोनिका पुत्री दिगंबर धुर्वे (29) के तौर पर हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों का कहना है कि मोनिका सुबह घर से 5 बजे घूमने निकली थी, देर तक घर नहीं आई तो उसे खोजा गया। इसी दौरान ताप्ती पर एक युवती का शव होने की सूचना मिलने पर जाकर देखा तो वह मोनिका थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। मोनिका के भाई पवन ने बताया कि मोनिका की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, उसका उपचार भी करवाया जा रहा था

लापता युवक का शव डैम में मिला

बैतूल।।
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम नंदबोही से 4 दिनों से लापता युवक का शव डैम में मिला है। बताया जा रहा है कि युवक पोले के दिन से घर से गया हुआ था, जो घर नहीं पहुंचा था। मंगलवार को उसका शव डैम में पड़ा हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि नंदबोही निवासी महादेव पुत्र रामदास धुर्वे (19 वर्ष) 27 अगस्त से लापता था। उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। सालाझिरी डैम में मंगलवार सूचना पर परिजनों ने मौके पर जाकर देखा तो वह महादेव निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिया है।

परिजनों ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि युवक डैम पर कैसे पहुंचा था। वह पोला मनाने का कह कर घर से निकला था, लेकिन उसके बाद वापस नहीं आया। जिसके बाद पुलिस थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.