Madhya Pradesh Latest News

लोकार्पण के लिए नए भवन में स्कूल शिफ्ट न होना अन्याय: रामचरण इरपाचे 

By बैतूल वार्ता 9425002492

लोकार्पण के लिए नए भवन में स्कूल शिफ्ट न होना अन्याय: रामचरण इरपाचे
बैतूल। आठनेर ब्लाक के ग्राम कावला में हायर सेकंडरी स्कूल की बिल्डिंग बनकर तैयार है, लेकिन जर्जर भवन में स्कूल का संचालन हो रहा है। जिस बिल्डिंग में यह स्कूल लग रहा है। वह इतना जर्जर हो चुका है कि वह कभी भी धराशाही हो सकता है और इससे बड़ा हादसा होने का खतरा है। इस स्कूल में सवा दो सौ बच्चे पढ़ते हैं। हाल ही में जिला पंचायत सदस्य रामचरण इरपाचे ने इस स्कूल का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने इस नवनिर्मित भवन में शाला न लगाए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। स्कूल प्राचार्य ने उन्हें बताया कि स्कूल को बिल्डिंग हैंडओवर नहीं होने के कारण शाला शिफ्ट नहीं की जा रही है। रामचरण इरपाचे ने बताया कि उन्होंने अन्य अधिकारियों से भी चर्चा की। सभी ने बताया कि लोकार्पण न होने की वजह से भवन हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। उनका कहना है कि महज लोकार्पण जैसी राजनैतिक प्रक्रिया के कारण बच्चों का जीवन खतरे में डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि करीब सात सौ वर्गफुट में 14 कक्ष बनाए गए हैं। वहीं इसकी लागत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। 2019-20 में यह भवन स्वीकृत हुआ था और टेंडर हुए थे। भवन पूरी तरह से बन जाने के बाद महज लोकार्पण के नाम पर हैंडओवर न होना और उसमें शाला का न लगना खेद जनक है। उनका कहना था कि इस मामले में वे कलेक्टर से बात करेंगे और शाला नए भवन में शिफ्ट कराने के लिए कहेंगे। यदि उनकी बात नहीं मानी गई तो कावला के ग्रामीणों के साथ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.