Madhya Pradesh Latest News

भाजपा ने 277 विधायक खरीदकर कई राज्य सरकारों को गिराया : आप

By बैतूल वार्ता

भाजपा ने 277 विधायक खरीदकर कई राज्य सरकारों को गिराया : आप

नयी दिल्ली, 1 सितंबर ।। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में 277 विधायक खरीदकर कई राज्यों में सरकारों को गिराया।
श्री सिंह ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पूरे देश में विधायकों की खरीद-फरोख्त करके लोकतंत्र की हत्या का काम कर भाजपा एक सीरियल किलर बन गई है।
भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है जिसने एक नहीं, बल्कि कई राज्यों सरकारों की हत्या की है।
मुझे अफसोस है कि दिल्ली में भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया।
अब कह रहे हैं इसकी जांच कराओ।
आम आदमी पार्टी आज मांग करती है कि जांच कराओ।
पूरे देश में 277 विधायक कैसे खरीदे गए।
कैसे तोड़फोड़ की गई ? कैसे धमकियां दी गई ? किसको कितना पैसा दिया गया? इसकी जांच कराओ।
भाजपा खोखा पार्टी बन गई है।
अगर न्यूनतम 20 करोड़ रुपये भी मान लो, तो करीब 6300 करोड़ रुपये पूरे हिंदूस्तान में विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने खर्च किए है।
दिल्ली में विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा ने 800 करोड़ रुपये एक जगह इकट्ठा करके रखे हैं।
आप के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इन सारे मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए।
इन सारे मामलों की कोर्ट द्वारा गठित कमेटी के अंडर सीबीआई की विस्तृत जांच होनी चाहिए।
जिन भाजपा के नेताओं ने ये पाप किया है।
उन पापियों को पकड़कर जेल में डालना चाहिए।
चोरी और सीना जोरी कर भाजपा ने मजाक बना रखा है।
विधायकों को खरीदते भी हो, डराते-धमाकते भी हो, ईडी-सीबीआई का दुरूपयोग भी करते हो।
जांच कराओ।
मैं इस देश के लोगों से कहना चाहता हूं ये सारा का सारा पैसा, जो डीजल-पेट्रोल, आटा, दाल-चावल पर टैक्स बढ़ाया जाता है, बच्चों के दूध पर जो टैक्स बढ़ाया जाता है।
उस टैक्स बढ़ाने वाले काम में भाजपा दलाली खाती है और उन दलाली के पैसों से विधायकों को खरीदने का काम करती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.