Madhya Pradesh Latest News

मीडिया के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेसी बहुत चोर है भैया –

By बैतूल वार्ता

मीडिया के सामने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कांग्रेसी बहुत चोर है भैया –

सुखदेव पांसे ने कहा कि इनकी खसक गई है जमीन ,

निलय डागा बोले उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

बैतूल ।मध्यप्रदेश के  बडबोले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जुबान एक बार फिर फिसली या उन्होने जानबुझ कर कांग्रेसियो को चोर उच्चके कहा….! कांग्रेसी को चोर कहने पर पूर्व केबिनेट  मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे ने कहा कि भाजपा की जमीन खसक गई है इसलिए वे मानसिक तनाव में आकर उल्टी सीधी बाते करते है। वही  बैतूल से कांग्रेस विधायक निलय डागा ने पलटवार करते हुए कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे । मामा ने बच्चो का पोषण आहार खा गया। ऐसे ही मध्यप्रदेश में 34 घोटाले मामा के राज में हुए है। इन घोटालो का पैसा मामा और उसके आदमी खा गए। जिनके घर शीशे के होते है वे दुसरो के घरो पर पत्थर न मारे।
उल्लेखनीय है कि बैतूल जिले के दौरे पर आए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी डी शर्मा ने कहा कि हर गरीब के साथ  आप खड़े नही होंगे तो तो चोर उचक्के जाकर कह देंगे प्रधान मंत्री आवास हमने दिया है यह कांग्रेसी बहुत चोर है भैया ।यह बातें आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने सारणी दौरे के दौरान घोड़ाडोंगरी में स्वागत सत्कार के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओ के बीच कंही ।श्री शर्मा बैतूल जिले में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए एक दिवसीय दौरे पर सारणी और आठनेर में कार्यकर्ता की बैठक लेने पहुंचे है । हालांकि वीडी शर्मा ने मीडिया की मौजूदगी को देखते हुए अपनी बात को सम्हलाते हुए यह भी कहा कि खराब शब्द है मैं कभी किसी के लिए नही बोलता । कांग्रेसी झूठ बोलते है इसलिए बोल दिया श्री शर्मा ने फिर दोहराया क्योंकि वह झूठ बोलते है,छल करते है,कपट करते है क्योंकि जिंदगी भर अंग्रेजो के झूठ बोलो राज करते रहो वाले फार्मूले पर चले है ।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.