युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बैतूल। बैतूल बाजार में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। बैतूल बाजार थाना प्रभारी आदित्य सेन ने बताया कि शनिवार की रात को पंवार मोहल्ला बैतूल बाजार निवासी राहुल पिता रामाधर पंवार उम्र 35 ने अज्ञात कारणों के चलते घर के ही एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक ने आत्महत्या किस कारण से की अभी जानकारी सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की संभावना है। मृतक का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आत्महत्या मामले की जांच कर रही है।