छात्रों ने मदद के लिए एसपी को फोन किया ,एसपी ने गाली दी ,थाने में बंद करने का कहा ,शिवराज ने हटाने के निर्देश दिए
By बैतूल वार्ता
छात्रों ने मदद के लिए एसपी को फोन किया ,एसपी ने गाली दी ,थाने में बंद करने का कहा ,शिवराज ने हटाने के निर्देश दिए
भोपाल।। शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को पद से हटाने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने 19 सितंबर को सीएस, पीएस और डीजीपी के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम ने निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के स्टूडेंट्स का आरोप है कि एसपी ने उनसे फोन पर अभद्रता की। दरअसल, 18 सितंबर की रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शराब के नशे में कुछ छात्रों के बीच लड़ाई हो गई थी। छात्र इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा और कोई कार्रवाई नहीं की। तब छात्रों ने फोन पर एसपी से मदद मांगी और प्रोटेक्शन की मांग की। इस पर एसपी भड़क गए और उन्होंने छात्रों से अभद्रतापूर्ण बात की। एसपी की फोन रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद ये कार्रवाई हुई है।
SP पर इसलिए गिरी गाज
कल रात को पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ के कुछ छात्र कोतवाली थाने पहुंचे थे। छात्रों का आरोप था कि सीनियर उनके साथ बदसुलूकी और रैगिंग करते हैं। इसलिए हमें सुरक्षा दी जाए। जब कुछ देर बीतने के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया गया तो एक छात्र ने सीधे एसपी अरविंद तिवारी को फोन कर दिया। छात्रों ने पूरा मामला एसपी को बताया। एसपी ने उनकी समस्या हल करने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद वह ऑडियो वायरल हो गया और जब यह सुबह सीएम के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल झाबुआ एसपी को हटाने के आदेश दे दिए।
तबादला आदेश जारी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गए हैं।