गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपा ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाल करने सहित अन्य मांगों का निराकरण किए जाने का किया निवेदन
बैतूल। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर की जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल के सातवें दिन बुधवार को बैतूल आए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को अध्यापकों ने ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष विनय सिंह राठौड़ ने बताया कि अध्यापक शिक्षकों ने धरना स्थल पर उपस्थित होकर सरस्वती वंदना एवं प्रेरणा गीत का गायन किया। इसके बाद लगभग 200 महिला शिक्षिकाओं व शिक्षको ने सर्किट हाउस में गृह मंत्री को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की एवं अध्यापक शिक्षक संवर्ग के विभिन्न लंबित मुद्दों, अनुकंपा एवं समयमान वेतनमान के आदेश जारी करने का निवेदन किया। धरना स्थल पर शिक्षक दशरथ धुर्वे, मुकेश उपराले, जयपाल बारपेठे, गजेंद्र सोलंकी, मनोज सिंह बैस, देवानंद धुर्वे, ईंद्रजीतसिंह कश्यप भीमपुर, जितेंद्र वागद्रे आठनेर, हेमराज बेले घोड़ाडोंगरी, अलकेश मालवीय भैसदेही, दिनेश वर्मा, विजय सराटकर, पंकज पाटनकर, काशीराम बिहारे, महादेव कास्देकर, छतन ईरपाचे, नीलेश बरदाहे, मालती काकोड़िया, मीरा ईरपाचे, शशिकला उईके, विमला भलावी, ललिता जावलकर, सरला पटने, संगीता माली, सुनिता नागले, श्रद्धा अवस्थी, सीमा धोटे, संगीता वागद्रे, वंदना बेले, राधिका डोंगरे, रेखा बनखेड़े, संगीता आहके, अनिता भास्कर, गींताजली दुबे, संगीता चौहान, कविता रघुवंशी सहित 200 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थी।