मुलताई के पास ट्रेन में महिला से लूट, 1 लाख रूपए और मोबाइल ले गया लूटेरा
महिला मदुरई एक्सप्रेस से एसी कोच बी-5 में बर्थ क्रमांक 71 पर यात्रा कर रही थी
बैतूल। मुलताई-नागपुर रेलमार्ग पर पांढुर्णा और मुलताई स्टेशन के बीच ट्रेन में एक महिला से लूट होने का मामला सामने आया है। लूटेरा महिला से पर्स में और मोबाइल लूट कर ले गया है। महिला के अनुसार पर्स में 1 लाख रूपए रखे हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार महिला यात्री के पति फरियादी जमीरुद्दीन पिता जमालुद्दीन (64) निवासी पूर्वी सरोस, जिला हमीदपुर उप्र ने जीआरपी थाना भोपाल में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी ट्रेन नंबर 12651 (मदुरई एक्सप्रेस) से विगत दिनों एसी कोच बी-5 में बर्थ क्रमांक 71 पर यात्रा कर रही थी। इस बीच पांढुर्ना और मुलताई स्टेशन के बीच महिला का पर्स अज्ञात लुटेरा छीन कर चलती ट्रेन से उतरकर भाग गया।
उन्होंने शिकायत में बताया कि पर्स में एक लाख रुपए नकद, सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल, आधार कार्ड, परिचय पत्र, घर की चाबी, चश्मा सहित उपयोग के जरूरी सामान थे। ट्रेन के भोपाल पहुंचने पर जीआरपी को शिकायत की गई। घटना की डायरी भोपाल जीआरपी से आमला आई। आमला जीआरपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार डायरी प्राप्त होने पर आमला जीआरपी थाना में अज्ञात लुटेरे के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है। विदित हो कि बैतूल-आमला स्टेशन के बीच हाल ही में एक यात्री का लैपटॉप, मोबाइल सहित दस्तावेज चोरी किए जाने का मामला सामने आया था।