Madhya Pradesh Latest News

नाबालिग भांजी के साथ दुराचार करने वाला मामा गिरफ्तार

By BetulVartaSep 25,2022 

नाबालिग भांजी के साथ दुराचार करने वाला मामा गिरफ्तार

By BetulVarta

Sep 25,2022 

बैतूल- नाबालिग भांजी के साथ दुराचार करने वाले मामा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का खुलासा करते हुए गंज पुलिस ने बताया कि 21 मार्च को नाबालिग ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ईंट भट्टा हमलापुर में मजदूरी करने गई थी। रात मे आरोपी मामा द्वारा जान से मारने की धमकी देकर कई बार जबरदस्ती दुराचार किया। नाबालिग 06 माह की गर्भवती हो गई है। पीड़िता की रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना के मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी बैतूलबाजार क्षेत्र में लुक छिप करके रह रहा है। मूखबीर सूचना तस्दीक वास्ते हमराह स्टाफ के रवाना होकर थाना बैतूलबाजार से पुलिस स्टाफ हमराह लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म कबूल किया है। आरोपी को जिला न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी को जिला जेल बैतूल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग प्रकाश अनि उपाल पूर्वे, उनि जागृति साहू सउनि जी.पी. बिल्लौर, आर 18 शिवेन्द्र 678 मेतराम, आर 56 नितिन आर 633 कमलेश डेहरिया सैनिक 133 बहू एवं थाना बैतूलबाजार से प्रआर 109 अशोक झरबड़े. आर. 106 सुरेन्द्र राजपूत, 591 सुरेन्द्र उइके, सैनिक 146 सुनिल की सराहनीय भूमिका रही

Get real time updates directly on you device, subscribe now.