आठनेर में भाजपा के 9 ,कांग्रेस के 5 और एक निर्दलीय को जीत मिली
ByAdmin
Sep30, 2022
आठनेर – वामन पोटे
बैतूल वार्ता -नगर परिषद आठनेर के चुनाव के आज परिणाम आ गए हैं । 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव में भाजपा को 9 वार्डो में सफलता मिली है । वही कांग्रेस को पांच वार्डो में और एक निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीता है ।
वार्ड क्रमांक 1 से कांग्रेस की प्रियंका सुनील राठौर, वार्ड क्रमांक 2 से भाजपा की ललिता मारोती महाले, वार्ड क्रमांक 3 से कांग्रेस की रीता प्रदीप झोड़,वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय विभा योगेश जगताप ,वार्ड क्रमांक 5 से भाजपा की सुषमा मनोज जगताप, वार्ड क्रमांक 6 से कांग्रेस की रंजीता परेश मगरदे ,वार्ड क्रमांक 7 से भाजपा के उमेश बारस्कर ,वार्ड क्रमांक 8 से भाजपा के अजय पोटफोड़े ,वार्ड क्रमांक 9 कांग्रेस की सारिका डॉज्ञानदेव माथनकर ,वार्ड क्रमांक 10 से भाजपा के मिथुन कुमार उमरे ,वार्ड क्रमांक 11 से भाजपा के विनय रामदयाल जितपुरे, वार्ड क्रमांक 12 से भाजपा के फारुख काजी, वार्ड क्रमांक 13 से कांग्रेस की शीतल जित्तू ,वार्ड क्रमांक 14 से भाजपा की गायत्री कैलाश आजाद और वार्ड क्रमांक 15 से भाजपा की पूनम प्रवीण गोलू ने जीत हासिल की है ।