Madhya Pradesh Latest News

एमपी विधायक रामबाई ने कलेक्टर को कहा- ढोर हो क्या, बदतमीज और बेवकूफ, आंखें फूट गई क्या?

By बैतूल वार्ता

एमपी विधायक रामबाई ने कलेक्टर को कहा- ढोर हो क्या, बदतमीज और बेवकूफ, आंखें फूट गई क्या?

दमोह. मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह परिहार एक बार फिर अपने विवादित व ऊलजलूल बयानों के चलते चर्चा में हैं. उन्होंने दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा-आंखें फूट गई क्या? कलेक्टर हो कि ढोर. उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्दों का प्रयोग भी किया. कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य ने कहा कि विधायक ने ये सब प्लानिंग के तहत किया है. उनके खिलाफ मैं एफआईआर कराऊंगा.
दरअसल, पथरिया विधानसभा के नरसिंहगढ़ में शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था. इसमें प्रमुख अधिकारी नहीं पहुंचे. यहां पर बहुत सारी महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंची थीं. विधायक रामबाई को इस बात पर गुस्सा आया, तो वह उन महिलाओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई. इसके बाद कलेक्टर को चैंबर से बाहर बुलाया और फिर उनका गुस्सा फूट पड़ा. विधायक ने महिलाओं की समस्याएं बताई, तो कलेक्टर ने नियमों का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही. कलेक्टर ने बार-बार चेक करा लेंगे जैसे शब्दों का उपयोग किया, तो विधायक भड़क गई और उन्होंने अपना आपा खोते हुए कलेक्टर के लिए ढोर, बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्द उपयोग किए.
रामबाई कलेक्टर से बोलीं- आपकी आखें फूट गई क्या?
विधायक रामबाई ने गुस्से में कहा कि क्या आपकी आंखें फूट गई है, या फिर आप ढोर हो? उन्होंने कलेक्टर से कहा कि तुझे 2 रुपए की अक्ल नहीं है. इस दौरान कलेक्टर विधायक की बात को अनसुना करते रहे और मौजूद महिलाओं से समस्या के समाधान का आश्वासन देते रहे.
चैंबर में बैठे रहते हैं कलेक्टर- विधायक
मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक ने बताया कि कलेक्टर एसी चैंबर में बैठे रहते हैं. जनता परेशान है और 15 साल से लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. प्रदेश के मुख्यमंत्री देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए शिविर आयोजित कर रहे हैं, लेकिन वह केवल औपचारिकता निभा रहे हैं. कोई जवाबदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है, इसलिए लोगों को लेकर कलेक्ट्रेट आई थी. कलेक्टर को समस्या बताई तो वह बार-बार कह रहे हैं, जांच करा लेंगे, चेक करा लेंगे. इसलिए उन्हें गुस्सा आ गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.