Madhya Pradesh Latest News

श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में हो रहा भागवत कथा का आयोजन, यह संसार प्रकृति है जो किसी के साथ पक्षपात नहीं करती: पंडित शर्मा

By बैतूल वार्ता

 

यह संसार प्रकृति है जो किसी के साथ पक्षपात नहीं करती: पंडित शर्मा
श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में हो रहा भागवत कथा का आयोजन
बैतूल। रामलीला मंच प्रांगण में भागवत कथा के पंचम दिवस कथावाचक पंडित सुखदेव शर्मा ने भगवान के बाल चरित्र की कथा का वर्णन किया। कथा में उन्होंने बताया कि वाणी, विचार व्यवहार से जो सबको आनंद कर दे वह नंद है, जो सबको यश दे, प्रेम दे, वह यशोदा है। वृद्धावस्था आने पर उनके आंगन में जगत पालक बालक बनकर आ गए। पूरे गोकुल में महोत्सव हुआ।
कथा में पंडित शर्मा ने कहा कि उत्सव केवल मिठाई बांटना दूध उड़ेलना नहीं देह अभिमान को भूलना उत्सव है। पूज्य तुलसीदास, हनुमान जी, मीराजी, गोपियों को श्री कृष्ण, श्रीराम के अलावा कुछ नहीं दिखता, प्रतिदिन उत्सव में रहते हैं। शरीर से ना सही मन से प्रतिदिन गोकुल, वृंदावन जाए, प्रतिदिन भगवान का ध्यान करें तो हमारे यहां प्रतिदिन उत्साह होगा और सारा दिन आनंद में बीतेगा। मित्र वही है परिवार वही है जो स्वयं के पहाड़ जैसे दुखों को कण के समान समझे और मित्र कुटुंबी जन कण बराबर दुख को पहाड़ जैसा समझ कर उसका निदान करें। सुख-दुख की चर्चा एक दूसरे में बांटे, समाज परिवार मित्र को अपना जाने, केवल सुख पर आए दुख पर ना नजर आए ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। श्री कृष्ण से रिश्ता जोड़ना ही समझदारी है, भगवान के उत्सव में पूतना, अज्ञान, वासना, कामना, लोभ से आई, भगवान ने उसे मार दिया। जीव को अपने कर्मों का फल एक दिन निश्चित मिलता है, इसलिए किसी से डरे ना डरे किंतु कर्म से जरूर करना चाहिए, यह संसार प्रकृति है जो किसी के साथ पक्षपात नहीं करती। अंत में पंडित शर्मा ने भगवान के नामकरण एवं गोपी के प्रेम रूपी माखन का वृतांत सुनाया। श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति के तत्वाधान में प्रतिदिन 1 बजे से रामलीला मैदान में भागवत महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान कर रहे हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.