Madhya Pradesh Latest News

बाबूलाल कालभोर ही बने रहेंगे पवार समाज के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष

बैतूल। क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल के सचिव लक्ष्मीनारायण भंगु पवार ने बताया है कि जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन बैतूल की आम सभा सम्पन्न हुई साथ ही जिला कार्यकारिणी के अध्यक्ष पद के लिए 11 प्रत्याशी के नाम आये थे। किन्तु समाज के वरिष्ठ लोगों ने आम सहमति से एक नाम पर सहमति बनाने का प्रयास किया। परन्तु अंत में दो प्रत्याशियों के नाम शेष रह गए। जिसमें एक अनिल पवार पिंजारे और दूसरे राजु अनुराग पवार दोनो में से अध्यक्ष पद हेतू एक नाम पर आमसभा में सहमति नहीं बन पाई। जिसके कारण चुनाव अधिकारी पंजाबराव चिकाने ने चुनाव स्थगित करने की घोषणा की और आगामी चुनाव की प्रक्रिया जिला संगठन की बैठक में तय की जायेगी।

आम सभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी पदों का चुनाव निर्विरोध किया जावेगा। इसलिए वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल छः माह तक बढ़ाया गया। जिसके बाद जिला क्षत्रिय पवार समाज संगठन के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री बाबूलाल कालभोर ही बने रहेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.