Madhya Pradesh Latest News

Betul News : बैतूल प्रीमियर लीग का सिरमौर बनी रावण इलेवन, लाखों के इनाम बांटे

ऐहितहासिक रहा आयोजन, आयोजकों ने माना आभार

Betul News : भाजपा के पितृ पुरुष कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष अंतर्गत स्व. विजय कुमार खंडेलवाल की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता बैतूल प्रीमियर लीग का फाईनल हजारों दर्शकों की उपस्थिति के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेला गया।

रावण इलेवन और एसएम इलेवन के बीच हुआ महामुकाबला

बैतूल प्रीमियर लीग फाईनल मुकाबल में एसएम इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएम इलेवन ने निर्धारित 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 76 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी रावण इलेवन के टीम ने आसानी से इस लक्ष्य को 9वें ओवर में अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीतू रहे, जिसने 20 रन की शानदार पारी खेली।

ये अतिथि रहे उपस्थित

बैतूल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, सांसद डी. डी. उइके, आमला-सारणी विधायक योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष सूरजलाल जावलकर, जिपं उपाध्यक्ष नरेश फाटे, राजू अनुराग पवार, सीताराम चढ़ोकार, सारिक खान, अतीत पवार, दीपू सलूजा, गोलू बत्रा, बबलू मालवी, सोनू बग्गा, कांतू प्रजापति,रितेश भैया, बाबा सोनी, राजन सिसोदिया, अमित भैया, डब्बू तलेडा ने फाइनल मैच का आनंद लिया।

लाखों के पुरस्कार बांटे

प्रथम पुरुस्कार एक लाख रुपए एवं ट्रॉफी विजेता टीम रावण इलेवन को और द्वितीय पुरुस्कार 51000 रूपए एवं ट्रॉफी उपविजेता एसएम इलेवन को दिए गए। इसके अलाया अन्य आकर्षक पुरस्कार जिसमें प्लेयर ऑफ द सिरीज अजीम लाला रहे, जिन्होंने 1 शतक एवं 2 अर्धशतक लगाए थे। बेस्ट बॉलर रावण इलेवन के राकेश रहे बेस्ट फील्डर टाइटन इलेवन के नवीन रहे। बेस्ट एम्पायर सद्दू अली, बेस्ट स्कोरर आर्यन और मनोज रहे। बेस्ट कमेंट्री सागर मुलताई, अतुल शर्मा, सन्नी सरदार, विक्की पवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हजारों दर्शक रहे मौजूद

इस बैतूल प्रीमियर लीग के रात्रिकालीन टूर्नामेंट को देखने के लिए लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में प्रतिदिन बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे थे। टूर्नामेंट को देखने के लिए दर्शकों के उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता था कि आस-पास गांव सहित आमला तक के दर्शक यहां मैच देखने आ रहे थे और पूरे मैच का आनंद ले रहे थे। फाइनल मुकाबले को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्साह था और दर्शकों ने हजारों की संख्या में उपस्थित होकर टूर्नामेंट का आनंद लिया। दूधिया रोशनी में हुए टूर्नामेंट में दर्शकों ने खूब आनंद लिया और बैतूल प्रीमियर लीग के आयोजनकर्ताओं से इसी तरह के खेल से जुड़े आयोजन करने की अपील भी की है।

सहयोगियों का माना आभार

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन के अधिकारी और पुलिस बल मैदान पर मौजूद रहा। बैतूल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के अध्यक्ष अभिजर हुसैन, उपाध्यक्ष रवि लोट, सचिव विकास मिश्रा, सहसचिव विक्रम वैद्य, संरक्षक संजय लोट, कोषाध्यक्ष विक्की पवार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होने बैतूल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Leave A Reply

Your email address will not be published.