सातकुंड बीट में बलीसा नदी से रेत का अवैध परिवहन करते धराए माफिया
दक्षिण वन मंडल ने की कार्रवाई, दस्तावेज पूछताछ के दौरान हुआ अवैध खनन का खुलासा
बैतूल। रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ दक्षिण वन मंडल ने प्रभावी कार्यवाही की है। गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम ने परिक्षेत्र के सातकुंड बीट में बलीसा नदी के करीब रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रेक्टर जब्त किए है। दरअसल, अवैध उत्खनन कर रेत का परिवहन कर रहे दोनों ट्रैक्टर चालकों से जब वन विभाग के गश्ती दल ने दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की तब अवैध उत्खनन और परिवहन का खुलासा हुआ। दक्षिण वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार वन अमले द्वारा दोंनो ट्रेक्टरों को रोककर उनके चालकों से परिवहन की जा रही रेत के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी, लेकिन उनके द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज नही दिखाए गए। इसके बाद टीम द्वारा दोनों ट्रेक्टर को जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय आठनेर (मोर्शी) लाया गया। अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है। अवैध रेत परिवहन के प्रकरण की विवेचना जारी है। गौरतलब है कि वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल बैतूल विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.) के मार्गदर्शन एवं उपवनमंडलाधिकारी मुलताई सुश्री पूजा नागले (प्रशिक्षु भा.व.से.) के निर्देशन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर (सा.) अतुल भोयर (रा.व.से.) द्वारा वनों की सतत निगरानी रखी जा रही है। अधिनस्थ स्टॉफ की गठित टीम प्रतिदिन गश्ती कर वन अपराध नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। इस कार्यवाही में आठनेर परिक्षेत्र का वन अमला अतुल भोयर व.क्षे. प.अ. आठनेर, मंगलसिंह सिकरवार वनपाल, अशोक गढ़वाल वनपाल एवं वनरक्षक रविश कंगाले, श्रीकेश इवने, खेलेन्द्र रहांगडाले, रामसिंह चौहान तथा नूर मोहम्मद वाहन चालक, बिसन वाड़िवा, नौखीलाल सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा।