Madhya Pradesh Latest News

Live results: कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट जारी, सबसे पहले ऐसे करें चेक

Live results: कक्षा 5वी और 8वी का रिजल्ट घोषित, सबसे पहले ऐसे करें चेक

  • अंकित सूर्यवंशी, बैतूल

Live results: मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 5वीं एवं 8वीं के विद्यार्थियों के वार्षिक मूल्यांकन का परिणाम 13 मई को दोपहर 3 बजे घोषित किया हुआ। यह रिजल्ट बच्चे अपने घर बैठे ही ऑनलाइन देख सकेंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केंद्र ने लिंक उपलब्ध कराई है। अंकसूची का प्रिंट आउट 18 मई से मिलेगा।

प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी राज्य शिक्षा केन्द्र के सभाकक्ष क्रमांक-2 में पोर्टल पर क्लिक कर परिणाम घोषित किया।

यहां देखे रिजल्ट

सभी विद्यार्थी अपना परिणाम राज्य शिक्षा केन्द्र पोर्टल की पब्लिक लिंक https://www.rskmp.in/BoardExam/Result/StudentResult.aspx पर अपना समग्र आईडी डालकर देख सकते है। इसके साथ ही शिक्षक अपनी कक्षा का विद्यार्थीवार एवं प्रभारी शिक्षक/हेडमास्टर अपने स्कूलों का विद्यार्थी और कक्षावार परिणाम भी राज्य शिक्षा केन्द्र के पोर्टल http://www.rskmp.in पर लॉग इन कर देख सकते है।

बताया गया कि बच्चों को ऑनलाइन अंकसूची का प्रिंट आउट 18 मई से उपलब्ध कराए जाने का निर्णय राज्य स्तर से लिया गया है। 18 मई से अंकसूची का ऑनलाइन प्रिंट आउट प्राप्त किया जा सकेगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.