मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मिशन नगरोदय अंतर्गत किया 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं हितलाभ वितरण
8.75 करोड़ की बैतूलबाजार जल प्रदाय परियोजना का हुआ वर्चुअल लोकार्पण
बैतूल, 17 मई ।।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंगलवार की शाम कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल से मिशन नगरोदय अंतर्गत 21 हजार करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ एवं हितलाभ वितरण किया गया। इन विकास कार्यों में बैतूलबाजार जल प्रदाय परियोजना का लोकार्पण भी शामिल है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के 66 लाख छात्र-छात्राओं को निशुल्क मूंग वितरण कार्यक्रम, अमृत 2.0 का शुभारंभ भी किया गया। इस कार्यक्रम का विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर वर्चुअल प्रसारण किया गया।
बैतूलबाजार में आयोजित कार्यक्रम में सांसद डीडी उइके, पूर्व विधायक हेमंत खंडेलवाल, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित हितग्राहियों एवं नागरिकों ने इस प्रदेश स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सांसद श्री उइके, पूर्व विधायक श्री खंडेलवाल, कलेक्टर श्री बैंस, सीईओ जिपं श्री मिश्रा सहित बैतूलबाजार नगरीय निकाय के अधिकारियों ने जल प्रदाय परियोजना का भी अवलोकन किया। लगभग 8.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बैतूलबाजार जल प्रदाय परियोजना को मध्य प्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से पूरा किया गया है। इस परियोजना से 13 हजार से अधिक की आबादी लाभान्वित होगी।
परियोजना अधिकारी शहरी विकास प्राधिकरण अक्षत बुंदेला ने बताया कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 10 किग्रा एवं माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को 15 किग्रा मूंग के पैकेट का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजनांतर्गत 31 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त प्रदाय की गई। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांतर्गत तीन हितग्राहियों को 20-20 हजार एवं दो हितग्राहियों को 10-10 हजार रुपए ऋण स्वीकृत पत्र प्रदाय किए गए।