पूर्व पीएचई मंत्री पांसे का CM पर बड़ा आरोप:बिजली कटौती को लेकर किया कांग्रेस ने आंदोलन, मुलताई विधायक सुखदेव पांसे बोले- बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री लेते हैं कमीशन
मुलताई।।
मुलताई के विधायक और पूर्व पीएचई मंत्री सुखदेव पांसे ने गुरुवार को मुलताई में बिजली कटौती को लेकर आंदोलन किया। इस आंदोलन में भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि सरकारी बिजली को काटकर प्राइवेट पावर हाउस सेक्टरों को कोयला दिया जा रहा है और उनकी बिजली की खपत ज्यादा करवाई जा रही है। इसके पीछे कमीशन का खेल है। मुख्यमंत्री और भाजपा की सरकार को कमीशन मिल रहा है। इसलिए सरकारी बिजली काटकर गांव को अंधेरे में धकेल दिया जा रहा है।
गुरुवार को मुलताई में कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई और बिजली कटौती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन का आह्वान किया था, जिस पर विधानसभा क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मुलताई पहुंचे थे। नगर के फव्वारा चौक पर लगभग 3 घंटे तक कांग्रेस ने धरना दिया। इसके बाद रैली के रूप में कांग्रेसी एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और बिजली कटौती बंद करने की मांग की। यहां बिजली कंपनी के किसी भी अधिकारी के उपस्थित नहीं होने पर विधायक पांसे ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि इस दौर में बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारी छुट्टी पर चले गए है और आम लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने एसडीएम को बताया कि मुलताई में कुछ अधिकारी भ्र्ष्टाचार कर रहे है, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।