बैतूल ।। पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और सदस्य के अलावा ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच पद के लिए आरक्षण की प्रक्रिया 25 मई से प्रारंभ की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अमनबीर सिंह बैंस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 13, 17 एवं 129 ड मध्य प्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 4 एवं नियम 7 के तहत ग्राम पंचायत के वार्ड, सरपंच ग्राम पंचायत के पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण किया जाना है।25 मई बुधवार को 11 बजे से संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय में कार्रवाई होगी। सदस्य जनपद पंचायत, अध्यक्ष जनपद पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत के पद हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग तथा इन सभी वर्गों में महिलाओं के लिए आरक्षण की कार्रवाई 25 मई बुधवार को 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय बैतूल में होगी। जिले की 10 जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के आरक्षण कार्य को शासन द्वारा निर्धारित 25 मई बुधवार को संपन्ना कराने के लिए अपर कलेक्टर श्यामेन्द्र जायसवाल को अधिकृत किया गया है।
जनपद पंचायत बैतूल की समस्त 77 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत चिचोली की समस्त 33 ग्राम पंचायतों के वार्ड,सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय बैतूल में होगी।
जनपद पंचायत शाहपुर की समस्त 39 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी की समस्त 55 ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय शाहपुर में संपन्ना होगी।
जनपद पंचायत मुलताई की समस्त 69 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत आमला की समस्त 68 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत प्रभात पट्टन की समस्त 65 ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय मुलताई में संपन्ना होगी। जनपद पंचायत भैंसदेही की समस्त 50 ग्राम पंचायतों एवं जनपद पंचायत आठनेर की समस्त 44 ग्राम पंचायतों तथा जनपद पंचायत भीमपुर की समस्त 54 ग्राम पंचायतों के वार्ड,सरपंच पद के आरक्षण की कार्रवाई अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कार्यालय भैंसदेही में संपन्ना होगी। जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण हेतु जनपद पंचायत बैतूल, आमला, मुलताई, प्रभातपट्टन, चिचोली, शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर के जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्रवाई जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्ना होगी।
ग्राम पंचायतों के पदों के आरक्षण के लिए अधिकारी नियुक्तः
जिले की ग्राम पंचायतों के सरपंचों, पंचों के आरक्षण हेतु अधिकारियों को अधिकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम बैतूल रीता डेहरिया को जनपद पंचायत बैतूल एवं चिचोली की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के पंच पदों का आरक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है। एसडीएम शाहपुर अनिल कुमार सोनी को जनपद पंचायत शाहपुर एवं घोड़ाडोंगरी की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के पंच पदों का आरक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है। एसडीएम मुलताई राजनंदिनी शर्मा को जनपद पंचायत मुलताई, आमला एवं प्रभात पट्टन की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के पंच पदों का आरक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है। एसडीएम भैंसदेही के.सी. परते को जनपद पंचायत भैंसदेही, आठनेर एवं भीमपुर की ग्राम पंचायतों के सरपंच पद एवं वार्डों के पंच पदों का आरक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया है।